कोरिया


पटना के बाजार पारा सहित 4 मुहल्लों को कंटेन्मेंट जोन बना लगाया गया बेरिकेट

कोरिया छत्तीसगढ़

पटना (कोरिया) पटना क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पटना के तीन मुहल्लों सहित बाजार पारा को कंटेनमेंट जोन बनाया गया, जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पटना में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखकर आज जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, एसडीएम एसके दुबे, जनपद पंचायत सीईओ सीएस शर्मा, तहसीलदार मनमोहन सिंह, भीष्म पटेल ने संक्रमित गांवों का भ्रमण करने के साथ पटना पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित बीएमओ डां. सुरेन्द्र पैकरा सहित उपस्थित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन घरों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं उनसे बराबर फोन से या उनके घर जाकर संपर्क बनाऐं, किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उन्हें कोविड़ हास्पीटल में भर्ती कराऐं, उन्होंने यह भी पता करने का प्रयास किया कि आखिर पटना में क्यों इतने अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। बीएमओ डां. सुरेन्द्र पैकरा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में कोविड़ कंट्रोल रूम बना हुआ है जिसका मोबाईल नम्बर 6260851739 है इस नम्बर पर मरीज व मरीज के परीजन संपर्क करके मरीज को होने वाली परेशानियों की सलाह ले सकते हैं। जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने पंचायत भवन पहुंचकर सरपंच, सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा कि बढ़ रहे संक्रमितों को देखते हुए पटना के धोबीपारा, पनीकापारा, बड़का पारा को कंटेनमेंट जोन तत्काल बनाया जाये और जिन घरों में पोजेटिव केस हैं उनके घर के सदस्य बेवजह इधर उधर न घूमें, शासन कड़ाई से पालन करवाएगा, जहां पर निस्तारी का तालाब हैं उस तालाब में संक्रमित लोग न नहाऐं और एक साथ अधिक लोग न नहाऐं साथ ही एक ही हेन्ड़ पंप में भीड़ न लगाऐं, कोविड़ नियमों का पालन करने एवं पालन न करने वालों पर सख्ती बरती जायेगी यह संदेश लोगों तक पहुंचाऐं। पटना सरपंच गायत्री सिंह सचिव व्यास नारायण तिवारी से जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाए गए मुहल्लों में राशन वितरण की समुचित व्यवस्था बनाने में आप सभी पूरा सहयोग करें ताकि मुहल्ले के लोगों को राशन आसानी से मिल सके और परेशान न हों। उन्होंने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन सहयोग करने के लिए लोगों से अपिल की है।पटना के कुछ व्यापारी नहीं आ रहे बाज -पटना में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, कुल 250 से अधिक संक्रमित होने के बाद भी पटना के कुछ व्यापारी आधा शटर खोल कर तो कुछ पूरा शटर खोल कर लाॅक डाउन के बाद भी सामान बेच रहे हैं, पटना के कुछ कपड़ा दुकान संचालकों की शिकायत शासन प्रशासन तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक किसी के दुकान को सील नहीं किया गया है जिसके कारण व्यापारी धडल्ले से कपड़ा बेच रहे हैं वहीं तहसीलदार भीष्म पटेल लगातार कार्यवाही करते हुए दुकान संचालकों पर जुर्माना भी लगा रहे हैं फिर भी व्यापारी बाज नहीं आ रहे हैं कई व्यापारी तो देर रात में भी दुकानें खोल लेते हैं। आर एचओ श्रेयांश जायसवाल ने बताया कि 6 मई को 132 लोगों की कोविड़ जांच हुई जिसमें 45 लोगों की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया है, वहीं 7 मई को 35 लोगों की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया है कुछ लोगों का होम आईसोलेशन की अवधि में समाप्त हो गई है इसके बाद भी पटना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 250 से अधिक पहुंच गई है जो चिंता का विषय बना हुआ है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से संवाददाता अनिल पाण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button