कोरबा


52 पत्ती के साथ-10जुवाडियन कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े हजारों रुपए जप्त


कोरबा


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा जी के द्वारा अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु/सर्व थाना/चौकी प्रभारी गण को निर्देशित किया गया /आदेश के परिपालन में क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया दिनांक 18/02/2021 को मुखबिर से सूचना मिला की इमली डुग्गू एक खंडहर नुमा मकान मैं कुछ जुवाडियान एकत्र होकर ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर जी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू जी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा जी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तस्दीक एवं रेड कार्य वाही भेजा गया/पुलिस मुखबिर के बताए स्थल पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया गया गया मौके पर 10 जुवाडियान ताश पत्ती से रुपए पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गए/जिनमें जुवाडियान
अजय कुमार यादव उर्फ बग्गा पिता भैया लाल यादव उम्र 38 वर्ष साकिन इमली डुग्गू
कंजू खान पिता बशीर खान उम्र 35 वर्ष साकिन सीतामढ़ी
अजीत गुप्ता पिता रामानंद गुप्ता उम्र 38 वर्ष सा सीतामढ़ी
विष्णु गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र 35 वर्ष साकिन सीतामढ़ी
सनत कुमार यादव पिता भैया लाल यादव उम्र 41 वर्ष सचिन इमली डुग्गू
संजय अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामकिशन अग्रवाल उम्र 44 वर्ष साकिन सीतामढ़ी
प्रकाश चंद तिवारी पिता शिव कुमार तिवारी उम्र 32 वर्ष साकिन बिर्रा
अजय दास मानिकपुरी पीता दीपक दास उम्र 34 वर्ष साकिन इमली डुग्गू
कमल अग्रवाल पिता महेंद्र अग्रवाल उम्र 39 वर्ष शौकीन सीतामढ़ी
राकेश रात्रे पिता गोपी रात्रे उम्र 35 वर्ष साकेत सीतामढ़ी
के कब्जे से कूल ₹17120 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा-4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया/
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा नेतृत्व में उप निरीक्षक हेमंत पाटले प्र आर माखनलाल लाल पात्रे आर दिलेर सिंह मनहर कंवल चंद्रा बिपिन बिहारी नायक चंद्रकांत गुप्ता एवं रोशन जाटवर की सराहनीय भूमिका रही


लाइव भारत 36 न्यूज़ के संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button