कोरबा

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कुसमुंडा में आयोजित की गई रक्तदान शिविर ,सेना के जवानों ने भी निभाया इंसानियत का फर्ज…

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के 22 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कुसमुंडा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर क्षेत्रवासियो ने रक्तदान किया. इस मौके पर रक्तदाताओं के माध्यम से करीब 72 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.

रक्तदान शिविर का आयोजन “छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी” एवं “बिलासा ब्लड बैंक” कोरबा के सयुंक्त तत्वाधान में आदर्श नगर डिस्पेंसरी एस.ई.सी. एल. कुसमुंडा के सहयोग से आयोजित हुआ. जिसमें हर उम्र के लोगों ने रक्तदान के इस महाअभियान में आहुति दी.रक्तदान शिविर की शुरुआत कुसमुंडा खदान की सुरक्षा में दिन रात अपनी सेवा दे रहे “त्रिपुरा राइफल” के सेना के जवानों ने छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए लगभग 18 जाबाज़ सेनाओ ने रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर कार्यक्रम आदर्श नगर कुसमुंडा स्थित हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ, जहाँ कार्यक्रम सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे समापन हुआ. इस वर्ष लगातार तीसरा वर्ष है, ज़ब यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर में युवावर्ग व आमजन समेत क्षेत्र के तमाम सामाजिक व राजनीतीक संस्थानों से जुड़े हुए लोगों ने भाग लिया व रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने का संकल्प लिया.इसमें क्षेत्र की माताएं, बहने भी पीछे नहीं रहीं, नारी शक्तिओ ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया.
क्षेत्र में रक्तदान शिविर की सुचना मिलने पर एस.ई.सी.एल. कुसमुंडा जीएम श्री संजय मिश्रा सर जी स्वयं अस्पताल पहुंचकर अपना अमूल्य रक्तदान किये व शिविर आयोजित टीम की सराहना करते हुए कहा कि, “हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, इससे दूसरों कि जान तो बचती ही है साथ ही साथ रक्तदान करने वाला भी स्वस्थ रहता है”…

रक्तदान शिविर कार्यक्रम को बिलासा ब्लड बैंक की पूरी टीम व आदर्श नगर हॉस्पिटल कुसमुंडा परिवार ने सम्पूर्ण सहयोग देकर सफल बनाया, वही आदर्श नगर हॉस्पिटल कि डॉक्टर,सिस्टर समेत पूरी टीम ने भी रक्तदान किया व लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है, तथा रक्तदान के दौरान दी गई रक्त कि एक बून्द किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है”..

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए स्वल्पाहार का उत्तम व्यवस्था रखी गई थी व सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की तरफ से प्रशस्ति पत्र औऱ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया

शहर कि समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्य, गौ सेवा टीम कुसमुंडा के सक्रिय कार्यकताओं ने बताया कि, “दुनिया को प्रभावित करने वाले कोविड-19 के त्रासदी के समय के दौरान अस्पतालो में रक्त की बहुत कमी रही थी, जिसे अभी पूरा भी करना है व इसके लिए रक्तदान शिविर भी जरुरी है. औऱ संस्था द्वारा प्रत्येक 3 माह में जिले की अलग अलग जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित की जाती है, ताकि थैलेसीमिया, सिकलीन, पीलिया जैसे गंभीर बिमारी से ग्रसित मरीजों को रक्त कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सके. गौ सेवा टीम कुसमुंडा के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान में भाग लेने वाले सेना के जवानों को दिल से नमन करते हुए क्षेत्र के सभी रक्तदाताओं,पुरे हॉस्पिटल परिवार व ब्लड बैंक का आभार जताया. कार्यक्रम में कुसमुंडा के सभी सक्रिय कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

तामेश महंत ने चर्चा करते हुए कहा कि जैसे सरहद पर जवान अपना लहू बहाकर देश कि रक्षा करते हैं, उसी प्रकार हर एक रक्तदाता किसी जवान से कम नहीं, जो दूसरों कि जान बचाने के लिए अपना कीमती रक्त दान करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button