कोरबा

सुपर स्टार छत्तीसगढ़ पदम् श्री अनुज शर्मा,विधायक ननकीराम कँवर विकास महतो होंगे सम्मिलित

एम जे बाबा डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन कल तैयारी प्रारम्भ

करतला- करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तूमान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मड़ाई मेला एवं एमजे बाबा डांस कंपटीशन का भव्य आयोजन ग्राम वासियों एवं एमजे बाबा डांस ग्रुप के सदस्यों द्वारा कराया जा रहा है जिसमें पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता छालीवुड होंगे मुख्य अतिथि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो होंगे विशिष्ट अतिथि ग्राम की सरपंच श्रीमती ललिता बाल सिंह पैकरा, अजय कँवर महामंत्री भाजपा अ ज जा मोर्चा , अमृतलाल चौहान सभापति संचार समिति करतला, बलराम वैष्णव नवभारत पत्रकार , अनूप चन्द्रा पूर्व विधायक प्रतिनिधि रामपुर , रमजान खान उपसरपंच तुमान, पीयूष गुरुद्वान बरपाली ,लखन गोस्वामी अधिवक्ता पत्रकार करतला, होंगे कार्यक्रम के संरक्षक श्याम कंवर, अध्यक्ष महेत्तर वर्मा, उपाध्यक्ष सरोज कुमार जगदीश विश्वकर्मा ,कोषाध्यक्ष विश्वजीत कुमार अभिषेक सिंह सिदार, उप कोषाध्यक्ष विक्रांत श्रीवास सुरेंद्र कुमार, सचिव हरीश कुमार तरुण पांडे, सह सचिव सोहित कुमार हेमंत कुमार, जिसमें मंच संचालन कमलेश श्रीवास संजू वैष्णव करेंगे, डांस प्रतियोगिता में ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए द्वितीय पुरस्कार ₹7001 तृतीय पुरस्कार ₹5000 चतुर्थ पुरस्कार ₹3001 पंचम पुरस्कार ₹2001 षष्टम पुरस्कार 1501रुपए सप्तम पुरस्कार 1001 रुपए अष्टम पुरस्कार ₹1001 नवम पुरस्कार ₹1001 दशम पुरस्कार ₹1001 रखा गया है तथा एकल एवं युगल डांस में प्रथम पुरस्कार ₹4001 द्वितीय पुरस्कार ₹3001 तृतीय पुरस्कार ₹2001 चतुर्थ पुरस्कार 1501 रुपए पंचम पुरस्कार 1001 रुपए षष्टम पुरस्कार 701 रुपए सप्तम पुरस्कार ₹601 अष्टम पुरस्कार ₹501 नवम पुरस्कार ₹501 दशम पुरस्कार ₹501 रखा गया है जिसमें मोमबत्ती प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमें महिला वर्ग प्रथम पुरस्कार 301 द्वितीय 201 तृतीय 101 पुरुष वर्ग प्रथम पुरस्कार 501 द्वितीय 301 चतुर्थ 201 रखा गया है डांस प्रतियोगिता में एंट्री शुल्क एकल डांस 100 युगल डांस 200 ग्रुप डांस के लिए ₹300 प्रवेश शुल्क रखा गया है यह कार्यक्रम 13 फरवरी 2022 रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ तथा ग्राम तुमान में सम्पन्न होगा जिसमे समिती ने निर्णय लिए लिया है कि कोविड नियमो के पालन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button