जांजगीर-चांपा

ग्राम राजाभांठा-बेल्हाडीह (लवसरा) में आज से बाबा गुरूधासी दास जी के नाम से भव्य मड़ाई मेला का आयोजन

मेला के अंतिन दिन छाया चंद्राकर का प्रोग्राम किया जाऐगा।

जांजगीर-चांपा – शक्ती ब्लाक अंतर्गत बेल्हाडीह (जेठा) के – आश्रित ग्राम राजाभांठा में आज से परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह एवं पांच दिवसीय भव्य मड़ाई मेला का आयोजन शुरू होने जा रहा हैं। खासबात यह हैं कि इस वर्ष मेला के साथ ही साथ 19 से 23 फरवरी तक अलग अलग कार्यक्रम किया का आयोजन रखा गया हैं। मेला के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ी फिल्म एलबम एवं आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकार श्रीमती छाया चन्द्राकर नाईट का शानदार प्रोग्राम रखा गया हैं इसके अलावा सतनाम संदेश यात्रा एवं गुरू वंदना, सतनाम भजन संध्या, डीजे डांस प्रतियोगिता एवं पंथी नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाऐगा। मेला की तैयारी जोरों सोरों से हो चुकी है मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगे है और नास्ता भोजनपन के लिए कई सारे होटल लगें हैं इसके अलावा बच्चों के खिलौने से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कई सारे समान के दुकाने लगेे हैं।
कार्यक्रम और मेला के अध्यक्ष संदीप खूंटे ने बताया कि ग्राम में इसके पूर्व भी लगातार 4 वर्ष तक सफलतापूर्वक मेला आयोजन किया जा चूका है, यह मेला आयोजन का 5वां वर्ष हैं। राजाभांठा का मड़ाई मेला काफी प्रसिद्व हैं, यह दुर दुर से लोग मेला देखने आते है। शासन के नियमों व शर्तों का पालन किया जाऐगा इसके अलावा लोगों का किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और लोग इस भव्य मेला का शांतिपूर्व आनंद ले सकें इसके लिए खासतौर से व्यवस्था किया गया हैं।

19 फरवरी को सतनाम संदेश यात्रा एवं गुरू वंदना का कार्यक्रम किया जाऐगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मेधाराम साहू (पूर्व केबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन) और अध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत बेल्हाडीह श्रीमती चंद्रकला रात्रे जी करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती गौरीबाई साहू, (उपसरपंच ग्राम पंचायत बेल्हाडीह) व समस्त पंचगण श्री दयाराम रात्रे, श्री रामलाल बंजारे, श्रीमती चितकूंवर खूंटे, श्रीमती गंेदबाई साहू, श्रीमती लता सिदार, श्रीमती प्रमिला सोनवानी, श्रीमती मोंगराबाई बरेठ, श्रीमती देवमति साहू,, श्री मोहन साहूू, श्री रामेश्वर साहू, श्री चंद्रकुमार साहू सहित ग्राम पंचायत के सक्रिय महिला श्रीमती गणेशी साहू, सरला साहू, श्रीमती फिरतीनबाई जांगडे, श्रीमती गौरीबाई यादव उपस्थित रहेंगे।

20 फरवरी को सतनाम भजन संध्या कार्यक्रम किया जाऐगा। जिसके मुख्य अतिथि श्री टिकेश्वर गबेल (जिला पंचायत सदस्य) और अध्यक्षता डाॅ. गंगा रात्रे जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मालिकराम साहू, बीडीसी, श्री अविनाश साहू, श्री दिनेश साहू(पत्रकार), श्री रामकुमार बरेठ, श्री गणेश चंद्रा, भूतपूर्व सरपंच, श्री गोकूल चंद्रा, श्री संजय धार्या उपस्थित रहेंगे।

21 फरवरी को डी.जे. डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाऐगा । जिसमें प्रथम पुरस्कर 7 हजार रूपये व द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रू. एवं तृतीय 3 हजार और चतुर्थ 2 हजार एवं पंचम 1 हजार रूपये रखा गया हैं। डीजे डांस प्रतियोगिता के मुख्य अथिति अध्यक्ष, सरपंच संघ जनपद पंचायत जैजैपुर श्री छोटेलाल भारद्वाज जी और अध्यक्ष श्री संतोष रात्रे जी करेंगे।

22 फरवरी को पंथी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा। जिसमें राईसकिंग खूंटे, प्रदेश कांग्रेस सचिव, अ.जा.वि. छग, डभरा मुख्य अतिथि और अध्यक्ष श्री तुलाराम रात्रे, संत अध्यक्षता करेंगें। विशिष्ट अतिथि श्रभ् डमरूधर साहू(सरपंच संघ अध्यक्ष, सक्ती), श्री उत्तम लहरे, सरपंच सरवानी, श्रीमती गिरजा शत्रुघन साहू, सरपंच लवसरा, श्री छतरराम उरांव, सरपंच डुमरपारा, श्री शिवम् चंद्रा, सरपंच पुत्र जेठा, श्री जगदीश उरांव, सरपंच, बस्ती बाराद्वार, श्रीमती सरिता शिव साहू, सरपंच रायपुरा, श्री शंकरलाल लहरे , सरपंच परसदा कला, श्रीमती अंजनी देवी सिदार, बीडीसी रायपुरा, श्री भरत लाल यादव, सक्ती, उपस्थित रहेंगे।

23 फरवरी मेले का अंतिम दिन छत्तीसगढ़ी फिल्म एलबम एवं आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकार श्रीमती छाया चंद्राकर नाईट का सानदार प्रस्तुति किया जावेगा। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रवि परसराम भारद्वाज जी मुख्य अतिथि और श्री छोटेलाल यादव जी (बां्रज सेक्रेटरी, युवा मजदूर कांगे्रस, द.पू.म.रे. शाखा चाम्पा) अध्यक्षता करेंगें। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चैलेश्वर चंद्राकर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस, जांजगीर-चांपा, श्री मनहरण राठौर, पूव्र्र विधानसभा प्रत्याशी, सक्ती, श्री आनंद अग्रवाल जी विधायक प्रतिनिधि, सक्ती, श्री अमित राठौर, विधायक प्रतिनिधि, ठा. गुलजार सिंह, विधायक प्रतिनिधि, श्री लखन राठौर, कांगे्रस कार्यकर्ता, श्री सुरेश साहू कांग्रेस कार्यकर्ता , श्री पूरनदास महंत, कंाग्रेस कार्यकर्ता, श्री विनोद अग्रवाल वार्ड नं. 7 सक्ती, श्री राजकुमार भारद्वाज, कांग्रेस कार्यकर्ता जैजैपुर उपस्थित रहेंगें।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button