जांजगीर-चांपा

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला सक्ति के जिलाध्यक्ष बने छोटेलाल भारद्वाज तो वहीं कोषाध्यक्ष बने तोषिबा लायन

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवीन जिला सक्ति के अनुशंसा होते ही विभिन्न दलों के द्वारा प्रतिनिधित्व का निर्माण होता चला गया इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के सबसे बड़े,विशाल और पुराने संगठन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का चुनाव मालखरौदा के सद्भावना भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें सक्ति जिला अंतर्गत विकासखंड सक्ति,विकासखंड मालखरौदा,विकासखंड डभरा और विकासखंड जैजैपुर के सभी सतनामी समाज के प्रमुखजनों ने हिस्सा लेकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा किया।

तो वहीं चुनाव की बात की जाए विजेता प्रत्याशियों के विपक्षी प्रत्याशियों ने भी जी तोड़ मेहनत किया परंन्तु अपने आप एक निश्चित ओहदे पर सफलता दिलाने में असफल साबित हुए जहाँ विजेताओं की वोटिंग आंकड़े को देखा जाए तो विपक्षी उम्मीदवारों से बहुत भारी अंतर से जीत दर्ज हुआ यदि जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती गीतादेवी हिमधर के 23 वोट के अलावा किसी भी विजयी प्रत्याशी के विपक्षियों ने 20 मत से भी अधिक आंकड़ा को प्राप्त नही किया।

चुनाव का परिणाम इस प्रकार रहा-जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के तीन बार के सरपँच और जैजैपुर जनपद पंचायत सरपँच संघ के अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज को कुल 134 मत मिले जबकि डभरा विकासखंड के वर्तमान विकासखंड अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष प्रत्याशी रेशम कुर्रे को 16 मत ही प्राप्त हुए व जैजैपुर गाड़ामोर निवासी हरिशंकर बंजारे को 04 मत ही प्राप्त हुए,तो जिला उपाध्यक्ष के लिए मालखरौदा निवासी कुसुमलता अजगल्ले को 134 मत मिले जबकि उनके विपक्षी मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व मालखरौदा विकासखंड प्रगतिशील सतनामी समाज अध्यक्ष देवा लहरे को मात्र 20 मत ही प्राप्त हुए इसी तरह जिला उपाध्यक्ष के अन्य और तीन पदों में क्रमशः जुधराम सोनवानी को 120 मत,सक्ति विकासखंड ग्राम सकरेली निवासी बंसी खाण्डे को 131 मत और हीरादेवी सांडे को 130 मत प्राप्त कर विजयी हुए तो जिला सचिव के रूप में जैजैपुर अधिवक्ता और बेलादुला निवासी सेतराम कुर्रे को 140 मत मिले और जिला कोष का विशेष ध्यान रखने के लिए जिला कोषाध्यक्ष के रूप में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के दमदार युवा नेतृत्व और ओजस्वी वक्ता तोशिबा लायन को 136 मत प्राप्त हुआ जबकि उसके विपक्षी कोतराम दिवाकर को सिर्फ 17 मत ही प्राप्त हुए और जिला सहसचिव के रूप में ग्राम दर्राभांठा निवासी रूपनारायण खूँटे को 144 मत हाशिल कर विजय तिलक लगाया तथा जिला सक्ति कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजय मनहर,शकुंतला सोनवानी,भरत लाल और हेमलाल खूँटे निर्विरोध सदस्य बने तथा जिला मीडिया प्रभारी के रूप में निर्विरोध बने योमप्रकाश लहरे।

इस चुनाव प्रक्रिया को सफ़ल बनाने के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश इकाई की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद भारती,उप चुनाव प्रभारी और प्रदेश सहसचिव विजय कुर्रे,सहायक चुनाव प्रभारी नरेंद्र बंजारे,जिला बलौदाबाजार अध्यक्ष विजय डहरिया,आजीवन सदस्य त्रिलोकचंद खरे,पर्यवेक्षक के रूप में जिला जांजगीर चाम्पा जिलाध्यक्ष डमरू प्रसाद मनहर,चुनाव समन्वयक सक्ति पूर्व जिलाध्यक्ष मनहरण लाल मनहर,पामगढ़ विकासखंड अध्यक्ष विभीषण पात्रे,जैजैपुर विकासखंड अध्यक्ष खेमराज खटर्जी,सक्ति विकासखंड अध्यक्ष डॉ विजय लहरे,सचिव उदय मधुकर,मालखरौदा विकासखंड अध्यक्ष जी.सी जांगड़े,नवागढ़ विकासखंड अध्यक्ष इतवारी खूँटे सहित सक्ति जिले के सतनामी समाज के सैकड़ो तमाम पदाधिकारी व सदस्य की विशेष उपस्थिति में मतदान संपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button