जांजगीर-चांपा

ग्राम पंचायत देवरघटा में 3 दिवसीय मेला का हुआ शुभारंभ

जांजगीर-चाम्पा – जैजेपुर उपतहसील हसौद के समीपस्थ ग्राम पंचायत देवरघटा में प्राचीन पौराणिक भगवान शिवशंकर के मंदिर किनारे नदी से लगे हुए स्थान पर प्रतिवर्ष मेला का आयोजन होता है इस मेले की खाशियत यह है कि ग्राम पंचायत के सरपँच घर से करमा नृत्य करते हुए शिव मंदिर तक जोरदार झांकी निकाली जाती है जिसमें परंपरा के अनुसार समस्त ग्रामवासी व आसपास के जनप्रतिनिधि इस वृहद मेला में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाते है।
इस वर्ष विशाल मेला मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर विधयाक केशव प्रसाद चंद्रा,छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह ठाकुर,जनपद पंचायत जैजैपुर उपाध्यक्ष उमाशंकर चंद्रा,अनु.जाती प्रदेश सचिव राइसकिंग खूँटे प्रमुख रूप से पहले शिव मंदिर पहुंचकर भगवान की आराधना करने के पश्चात देवरघटा मेला का शुभारंभ किये।
बता दे कि मेला में बड़े झूला,छोटे झूला,खाने-पीने का पर्याप्त विकल्प सहित अनेकों मनोरंजन के माध्यम उपस्थित है


इस मेला का मुख्य आयोजक ग्राम पंचायत देवरघटा सरपँच प्रफुल कुमार आजाद,उपसरपंच मानसाय नारंगे,सचिव यादराम खूँटे एवं संचालन जिला पंचायत काँग्रेस प्रत्याशी तोशिबा लायन ने किया,युवा नेता योगेंद्र नारंगे,कमल भार्गव,सूरज बंजारे की विशेष भूमिका रही।
इस अवसर विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री डी.आर.यादव,जैजैपुर पूर्व काँग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह बनाफर,पूर्व नगर पंचायत जैजैपुर अध्यक्ष महेंद्र चंद्रा,सरपंच संघ जैजैपुर अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज,जैजैपुर विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम चंद्रा,नीलम चंद्रा,रूपनारायण जी,धमनी सरपँच प्रतिनिधि खेमराज खटर्जी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद द्वय उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,कीरित कश्यप,हसौद जनपद सदस्य रम्भा भारद्वाज,मनोज बंसल,अभिनदंन केडिया,आमकोनी सरपँच परदेशी खूँटे,कटारी सरपंच केंवट,मल्दा सरपँच हरिशंकर वैभव,हसौद उपसरपंच बल्लू जायसवाल,मनोज बंसल,युवा नेता दिलसाय लहरे,अभिनंदन केडिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
देवरघटा के मेला आयोजन समिति में अपना विधिवत दायित्व निभाने वाले पूर्व सरपंच देवरघटा आत्माराम लहरे,सेवा सहकारी समिति देवरघटा अध्यक्ष मेघनाथ आजाद,मोहित आजाद,समाजिक कार्यकर्ता तुलाराम नारंगे,मोहितराम, जोहितराम,रामदास लहरे,सुरेंद्र महेश,अजय आजाद,गोपाल नारंगे,रामप्यारा,भजन नारंगे,मिलन,मयंक आजाद सहित समस्त ग्रामवासीयों के संयुक्त तत्वधान में मेला आयोजन का शुभारंभ हुआ।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button