जशपुर जिला

छत्तीसगढ़िया मगधा राउत (यादव )का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न लोकेर के महादेव मंदिर के में आयोजित किया गया,

विगत दिवस छत्तीसगढ़िया मगधा यादव समाज जिला जशपुर का एक दिवशीय सामाजिक सम्मेलन एवं वनभोज कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम बनगांव बी एवं ग्राम लोकेर के मध्य में स्थित लोकेश्वरं धाम बूढ़ा महादेव स्थल प्रांगण में सफलता पूर्वक किया गया जिसमें विकासखंड के सभी 22 ग्रामों के मगधा(राऊत) सामाजिक बन्धुगण की उपस्थिति रही ,इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से विकासखंड स्तरीय समिति का गठन पर गहन विचार विमर्श किया गया और उपस्थित समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा समिति का गठन एवं विस्तार किया गया ।
आप सबको जानकारी देना चाहूँगा इसके पूर्व में विकासखंड पत्थलगांव के अध्यक्ष स्व. श्री मनबोध यादव जी (सहायक शिक्षक)छिंदबहरी को बनाया गया था जिनका कोरोना काल में अचानक स्वर्गवास हो गया जिसकी रिक्त स्थान की भरपाई आज उसके ही गोत्र परिवार से हर्राबहार निवासी श्री जनक राम यादव जी को अध्यक्ष पद पर सभी उपस्थित बंधुओं के सहमति से किया गया, इसके अलावा उपाध्यक्ष द्वय के रूप में बागबहार निवासी श्री राजू राम यादव जी, और पण्डरीपानी निवासी श्री सतबर यादव जी कोषाध्यक्ष के पद पर श्री उदय कुमार यादव जी (सहायक ग्रेड 02) शेखरपुर ,सह कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव जी हर्राबहार,सचिव श्री रामप्रसाद यादव जी हर्राबहार, सह सचिव में युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता पवन कुमार यादव जी झीमकी एवं सागर यादव जी लोकेर,महासचिव के पद पर वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरजभान यादव जी हर्राबहार को नियुक्त किया गया है़ इसके साथ सभी पदो पर नियुक्ति उपस्थित बन्धुओं द्वारा किया गया है़।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय श्री तपेश्वर सिंह यादव जी युवा जिलाध्यक्ष सर्व यादव समाज जशपुर ने सभी वरिष्ट उपस्थित बन्धुओं के साथ मिलकर किया और अपने उद्बोधन में युवाओं को याद करते हुऐ युवाओं को देश और समाज का रीढ़ की हड्डी बताते हुऐ बढ़चढ़कर सामाजिक कार्यों में भाग लेने का आग्रह किया इसके अलावा प्रत्येक वर्ष मगधा यादव का वार्षिक सम्मेलन लोकेश्वरं धाम में करने का घोषणा भी किया ।


इस कार्यक्रम में पत्थलगांव विकासखंड के सभी 22ग्रामों के सामाजिक बन्धुओं की उपस्थिति रही जिसमें से प्रमुख श्री लिंदर यादव सुरंगपानी,लक्ष्मी यादव , रतन यादव कोंडकेल खँजरी,रवि यादव,जगत यादव पण्डरी पानी, सुखदेव यादव तमता, सीता राम यादव झीमकी, जोगेंद्र यादव ,मनोज यादव पतराटोली,राजू यादव ,राजकुमार यादव ,करम साय बागबहार,लोचन यादव खूंटापानी,जगत राम ,सत्यानंद यादव जामझोर,शंकर यादव सांबाटोली,महेश यादव,लखन राम यादव महेशपुर,पवन यादव, मंधर यादव, परनू यादव, सागर यादव देवेन्द्र यादव, अमर यादव, मीत्रु यादव, मोहन यादव, बोधसिंह, शत राम लोकेर, कलेश्वर यादव जिला कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र यादव ,उदय यादव जिला संगठन मन्त्री,नीलाम्बर यादव सह सचिव, चैतांनद यादव सचिव, महेश यादव संरक्षक, वीशेश्वर यादव कोषाध्यक्ष विकासखंड कांसाबेल के साथ अनेक सामाजिक बन्धुओं की उपस्थिति रही।


लाइव भारत36 न्यूज़ जशपुर से जिला असिस्टेंट ब्यूरो
धनी राम यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button