जांजगीर-चांपा

जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत चरौदा के गौठान निर्माण का किया निरीक्षण

सती महिला स्व-सहायता समूह को रोजगार उपलब्ध व आधुनिक उपकरण दिलाने का दिया आश्वासन

जांजगीर चांपा- मालखरौदा आपको बता दे छतीसगढ सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा ,गरवा ,घूरवा अउ बाड़ी के तहत संचालित गोठान निर्माण का निरिक्षण करने के लिये नवनियुक्त जांजगीर चाम्पा के जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिह ठाकुर के द्वारा लगातार जनपद पंचायत मालखरौदा के गोठानो का निरिक्षण किया जा रहा है इस तरह से जनपद पंचायत

मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ग्राम चरौदा का गोठान का भी जिला सीईओ द्वारा निरिक्षण किया गया जहाँ पर सरपंच बसंत कुमार बरेठ व सचिव प्रदीप कुमार गवेल के द्वारा जिला सीईओ का स्वागत किया गया वही सती महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा जिला सीईओ का गोठान मे लगाया गया साग सब्जियों से टमाटर, बैगन से स्वागत किया गया वही पर जिला सीईओ के द्वारा महिलाओं को अपने टमाटर और बैगन का दाम दिया गया जिस

पर महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा रकम लेने से इंकार कर रहे थे जब जाकर जिला सीईओ द्वारा बढ़ी सादगी से महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यो को बताया की अगर आप लोग के गोठान बाड़ी के रोज कोई न कोई अधिकारी आयेगा तो सबको इस तरह से फ्री मे सब्जियां देंगे तो आप लोग कहाँ से उन्न्ती कर पायेंगे इस तरह से बात कहने के बाद महिला स्व-सहायता समूह द्वारा सीईओ से फिर सब्जियों का रकम लिए तथा गोठान और बाड़ी को देखकर सीईओ ठाकुर बहुत खुशी जाहिर किये

और गोठान निर्माण मे विकास कार्य पर हर प्रकार से स्वीकृति प्रदान करने का आदेश दिया गया और सति महिला स्व-सहायता समूह चरौदा को रोजगार के हर सम्भव के आधुनिक उपकरण दिलाने का भरोसा दिया जिससे बाड़ी के माध्यम से महिला स्व-सहायता समूह ससक्त बन सके ।जिला सीईओ ठाकुर के द्वारा बताया गया की जांजगीर चाम्पा जिले मे मेरे द्वारा कम से कम 20 गोठानो को मेरे द्वारा माडल गौठान बनाने का

लक्ष्य बताया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत मालखरौदा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एस पोयाम,कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र पटेल ,तकनिकी सहायक व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button