जांजगीर-चांपा

शहीद दीपक भारद्वाज के अस्थि विसर्जन मे पहुंचे डॉ. संतोष पटेल ड़भरा चौक मे दी गई श्रद्धांजलि

जांजगीर चांपा – जिले अंतर्गत मालखरौदा के पिहरीद ग्राम के निवासी उप.नि. 30 वर्षीय शहीद दीपक भारद्वाज बीजापुर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे जो बीजापुर नक्सली मुठभेड़ मे शहीद हो गया शहीद दीपक एक वर्ष पूर्व हि वैवाहिक जीवन मे बंधे थे उनके अंदर बचपन से ही देशभक्ती का जूनून था देशभक्ती की इसी ललक ने उन्हे एक बहादुर सैनिक बनाया दीपक सितंबर 2013 मे परीक्षा फाईट कर उ.नि. बने इस बीच उन्होंने कई जगहो पर सेवा प्रदान किया अंत मे वे बीजापुर थाना प्रभारी बनाये गये जहां वे नक्सली मुठभेड़ मे शहीद हो गये उनके अन्य साथियो का कहना है कि दीपक बहुत ही वीर और निडर था वे मुठभेड़ मे अपने साथियो के रक्षा करते आगे आये और शहीद हुए सीने पर गोली खाकर भी वे बहादुरी के साथ लड़ते हुए अंत मे वीरगति को प्यारे हो गये जांजगीर चाम्पा के इस वीर सपूत के आस्थि विसर्जन मे सैकड़ो की जनसंख्या देखने को मिला

शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धांजली देने क्षेत्र के छोटे – बड़े सभी जनप्रतिनिधी , अधिकारीगण उपस्थित रहे इसी कड़ी मे मालखरौदा के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष पटेल भी पहुंचे उनके साथ में उनके अन्य साथी डॉ. योगेश पटेल, प्रिंस आदित्य, कु. श्वेता यादव, कमल पटेल, नोवेल अजगल्ले, डभरा चौक मे सभी एकत्रित होकर शहीदो को श्रध्दांजली अर्पित किया डां. संतोष पटेल ने कहा कि जिस तरह शहीद सैनिको ने छत्तीसगढ़ मातृभूमि के रक्षा हेतु अपना बलिदान देकर प्रदेश के माटी के प्रति अपना जो प्रेम दर्शाया है वह अद्वितीय है

उनकी वीरता कि जितनी भी प्रसंशा कि जाये कम ही होगा वो जाते -जाते प्रदेश के युवाओ के लिए एक प्रेरणा कि मिसाल है जब भी प्रदेश मे शहीदो कि बात कि जायेगी तब – तब दीपक भारद्वाज और उनके साथी सैनिको को सदा याद किया जायेगा सभी शहीदो का बलिदान अमूल्य है हम उनके और उनके परिवार वालो के लिए कितना भी कर ले बहुत कम होगा परन्तु प्रदेश सरकार को उनके परिजनो के बारे मे गंभीरता से विचार करना चाहिए साथ ही छत्तीसगढ़ मे इस तरह कि कोई दूसरी घटना ना हो ये देखते हुए नक्सलियों को करारा जवाब देना चाहिए छत्तीसगढ़ के वीर सपूतो को अंतिम विदाई श्रध्दांजलि…

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button