कांकेर


स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कांकेर जिला पुरस्कृत

कांकेर खबर

पेयजल एवं जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला कांकेर को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर मंत्री जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा 19 नवम्बर 2020 को वर्चुअल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिसके तारतम्य में आज आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा जिला पंचायत सी.ई.ओ. डाॅं. संजय कन्नौजे को ”स्वच्छता रैंकिंग में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। जिला पंचायत सी.ई.ओ. डाॅ कन्नौजे ने स्वच्छता रैंकिंग में राष्ट्रीय पुरूष्कार के लिये जिले के ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ. प्लस की श्रेणी में लाने हेतु कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में संयुक्त प्रयास करने की जानकारी दी। कचरा संग्रहण प्रबंधन शेड के माध्यम से घरो के कचरो का डोर टू डोर संग्रहण कर गांव को साफ रखने, सामुदायिक शौचालय निर्माण करने, गांव को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना तथा गांव में सोख्ता गढढा बनाना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में सेनेटरी पेैड के उपयोग को बढ़ावा देने, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय निर्माण, स्वच्छता सुपोषण, सामुदायिक सुंदर शौचालयो में पानी की व्यवस्था और पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था पर ग्राम पंचायतों में चर्चा कर ग्रामीणों को प्रोत्साहित व जागरूक किया गया।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button