कांकेर

पी जी कालेज कांकेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन!

भानुप्रतापदेव शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के राष्ट्रीय सेवा योजना व यूथ रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया | सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. के. आर ध्रुव द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो.एन आर साव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में किसी भी निर्वाचन कार्य की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए मतदाता सूचि का त्रुतु रहित होना बहुत ही आवश्यक है जिसके लिए हमें जागरूक रहना चाहिए | समय समय पर अपने मतदान केंद्र पर जाकर सम्बंधित अधिकारी बीएलओ से सतत संपर्क करते रहना चाहिए | बीएलओ से मिलकर अपने परिवार के सदस्यों से सम्बंधित जानकारी को अद्यातन करते रहना चाहिए | यह कार्य छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के माध्यम से किया जाता है | जिसके लिए फार्म क्रमांक 6,7,8 एवं 8 (क) उपयोग में लाया जाता है |
उहोने आगे कहा कि फार्म 6 का उपयोग मतदाता सूचि में नाम जुडवाने के लिए किया जाता है | ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो बीएलओ के पास जाकर फार्म 6 भरकर अपना नाम जुडवा सकता है | नए मतदाता सम्बंधित मतदान केन्द्र में जाकर दो नया फोटो, जन्म तिथि प्रमाणपत्र एवं पता हेतु दस्तावेज बीएलओ के पास जमा कर अपना नाम जुडवा सकते है | इसी तरह मतदाता सूचि से अपना नाम कटवाने के लिए प्रपत्र क्र. 7 का उपयोग किया जाता है | मतदाता सूचि में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधरने हेतु प्रपत्र 8 का उपयोग किया जाता है | स्थानातरित मतदाता को नए मतदान केंद्र में नाम जुडवाने के लिए प्रपत्र क्र 8 (क) का उपयोग करना चाहिए | अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्वीप प्रभारी डॉ. एस आर बंजारे ने किया | कार्यक्रम का संचालन सहायक स्वीप प्रभारी डॉ. मनोज राव ने किया | इस अवसर पर प्रो.पी एस गौर, प्रो. व्ही के रामटेके, डॉ. लक्ष्मी लेकाम, डॉ. कमला ठाकुर, डॉ. बसंत नाग, प्रो. पतरस किंडो, डॉ. जय सिंह, प्रो. सुमिता पाण्डेय, डॉ. निधि भट्ट, गुरुदास विस्वास, जयंत सरकार मौजूद रहे | 11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह न्यू कम्युनिटी हॉल, कांकेर में जिला स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा रीना सिवना बी.ए. भाग-एक को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सम्मानित किया गया |

विनोद कुमार साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button