जशपुर जिला

जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव आज शेखरपुर में स्थित औघड़ आश्रम एवं औघड़ बाबा प्राथमिक व माध्यमिक शाला के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। आगे पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने औघड़ बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर अपर सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर श्री वीरेन्द्र लकड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री योगेन्द्र श्रीवास, आश्रम प्रबंधक श्री संतोष बाबा सहित शाला के प्रधानपाठक एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।


कलेक्टर ने आश्रम प्रबंधक एवं सभी शिक्षकों को निशुल्क शिक्षा एवं सेवा प्रदान करने के लिए अपनी बधाई देते हुए आगे भविष्य में इसी प्रकार के कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोगो की सेवा ही सबसे बड़ी मानवता है।
आश्रम प्रबंधक श्री संतोष बाबा ने बताया कि 2004 से स्थापित इस आश्रम में छात्रावास विद्यालय संचालित कर लोगो को निःशुल्क सेवा एवं शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि शाला के सभी शिक्षक द्वारा लोगों की सेवा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।


शाला प्रबंधको द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सद्भावना भेट के रूप में साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान आश्रम एवं शाला प्रबंधको द्वारा कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों के हाथों से ग्रामीण जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जसपुर जिला असिस्टेंट ब्यूरो धनीराम यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button