जशपुर जिला

गांजे की बडी खेप बरामद ,तपकरा पुलिस की सक्रियता से सीमावर्ती ग्राम लावाकेरा में मादक पदार्थ के साथ आरोपी को धर दबोचने मे मिली सफलता,
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर …..

जशपुर :- जशपुर जिले के थाना तपकरा से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जो जिला जशपुर छ.ग. धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट अप 0 क्रमांक / 66 / 2022 नाम आरोपी : – 1 रविशंकर पिता पिता स्व ० बेचु राम उम्र 30 वर्ष साकिन गोपीपुर थाना ज्ञानपर जिला भदोही ( उ ० प्र ० ) महोदय मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02/05/2022 के रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट बेरियर के आगे भास्कर बरिहा के घर के पीछे हाता किनारे में एक यूपी नम्बर का आर्टिगा कार जो सफेद रंग का है को उसका चालक छुपा कर खड़ा कर रखा है जो लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट से नाँके देखकर पार करने की फिराक में है जो कार में में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के मुखबीर के बताये अनसार जगह पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी रविशंकर पिता बेचु राम उम्र 30 साल साकिन गोपीपुर थाना ज्ञानपुर जिला भदोही उत्तरप्रदेश को पकडे जो धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिअनुरूप कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे का आर्टिगा कार कमांक यूपी 66 एबी 2876 का विधिवत तलाशी लिया गया जो गाडी के अंदर पीछे सीट व बीच सीट में कुल 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 113 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ

जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया तथा बरामद गांजा का पहचान कार्यवाही पश्चात समरस कराया गया तथा समरस कराने के पश्चात मादक पदार्थ गांजा का पुनः तौल कराया गया जो मादक पदार्थ गांजा का शुद्ध वजन 111 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 11 लाख 30 हजार होना पाया गया तथा प्लास्टिक सेलोटेप का कुल वजन 2 किलो 100 ग्राम होना पाया गया तथा बरामद गांजा व घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार कमांक यूपी 66 एबी 2876 कीमती 12 लाख तथा घटना में प्रयुक्त वाहन का कागजात आरोपी का मोबाईल ड्राइवर लायसेंस नगदी रकम को मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 03.05.2022 के 5.40 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा विवेचना से आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर दिनांक 03.05.2022 के 7.10 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई प्रकरण की धरपकड़ एवं विवेचना गिर कार्यवाही में उनि ० एल ० आर ० चौहान थाना प्रभारी तपकरा सउनि ० दिलबंधन राम भगत प्र ० आर ० 404 सुरेश लकडा आर 0 568 राजेन्द्र रात्रे , आर 0 587 संतु राम यादव आर 0 453 दीपक टोप्पो , आर 0 317 प्रवीण टोप्पो की भूमिका सराहनीय रही ।

लाइव भारत 36 न्यूज से स्टेट हेड की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button