कांकेर

मछली व्यापारी के घर डकैती के मामले में संलिप्त दो आरोपीयों को पखांजूर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार!

पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे कांकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जी.एन.बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा डकैती के मामले में संलिप्त घटना के बाद फ़रार हुए नागपुर में छुपकर रह रहे दो आरोपियों को गिफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है मामले का विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी विश्वजीत अधिकारी निवासी पिव्ही 122 ने थाना पखांजूर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नकाबपोश अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के घर में प्रवेश कर पिस्तौल दिखाकर अपने को नक्सली बताते हुए ₹500000 नगदी एवं ₹200000 के सोने के जेवरात डकैती कर ले गए हैं

थाना पखांजूर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी!थाना पखांजूर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विवेचना के दौरान प्रकरण में संलिप्त आरोपी अमित राय पिता रमेश राय उम्र 30 वर्ष निवासी पिव्ही 96 थाना छोटे बेठिया को गढ़चिरौली महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था!आरोपी अमित राय के कब्जे से डकैती किए गए समस्त जेवरात घटना में प्रयुक्त सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल जिंदा कारतूस एवं नकदी रकम एवं मोटर साईकिल भी जप्त किया गया था। थाना पखांजूर पुलिस द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी राजू पाल निवासी पिव्ही 78 अनीश बनर्जी निवासी पखांजूर सुशील बैरागी निवासी पिव्ही 92 को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम भी जप्त किया गया था

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों का खुलासा होने पर पतासाजी की जा रही थी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी संजीत विश्वास उर्फ गदई पिता जय देव विश्वास उम्र 22 निवासी पिव्ही 92 एवं अनंत गोलदार उर्फ गणेश पिता अनादि गोलदार उम्र 25 निवासी बेचा घाट को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है आरोपीयों ने पूछताछ के दौरान रात्रि में विश्वजीत अधिकारी निवासी पिव्ही 122 एवं रात्रि मे विश्वजीत अधिकारी निवासी पिव्ही 122 के घर में पिस्तौल दिखाकर अपने को नक्सली बताते हुए ₹500000 नकदी एवं ₹200000 ज्वेलरी की डकैती करने एवं छोटे बेठिया में असीमानंद सरकार एवं कुमारेश सरकार के घर में कुल ₹95000 नगदी एवं ₹300000 की सोने चांदी के आभूषण डकैती करने में संलिप्त होना स्वीकार किया दोनो आरोपियों में डकैती की रकम को गोआ मुम्बई नागपुर घूमने खाने पीने में खर्च करना बताया

दोनो आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से आरोपियों को मिले नकदी को खर्च के उपरांत शेष बचे 9500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक CG 19 BD 7903 भी जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अन्य की पता तलाश जारी है शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।थाना पखांजूर पुलिस की कार्यवाही।

विनोद साहू के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button