कांकेर

डकैती के मामले मे संलिप्त दो आरोपियों को नरहरपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार!

प्राथिया कांति नेताम पति बलराम नेताम उम्र 33 वर्ष वार्ड क्रमांक 10 आर.ई.एस कालोनी नरहरपुर थाना नरहरपुर जिला कांकेर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की बच्चो के साथ मायके ग्राम जेपरा गयी थी जेपरा से प्रातः 6 बजे नरहरपुर आरईएस कालोनी पहुंची तो देखा की सामने दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखी तो आलमारी मे रखे सोने एवं चांदी का जेवरात कीमत 125500रूपए एवं नगदी रकम 1200 रूपए कुल रकम 126700रूपए को अज्ञात चोर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर अलमारी में रखे जेवरात एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया!

जिसे आसपास पता किये कोई पता नहीं चला प्राथिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया! पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के मार्गदर्शन में कांकेर के थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी, सेंधमारी एवं अन्य असामाजिक कार्यो पर रोक लगाने हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया था!जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, अनुविभागीय अधिकारी मो. तस्लीम आरिफ के दिशा निर्देश पर चोरी किये गए माल एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना हुई मुखबिर से सूचना मिला की नरहरपुर मे 02 व्यक्ति घूम रहे है जिसे पता कर पूछताछ करने पर अपना नाम सागर तहलवानी पिता रमेश तहलवानी उम्र 23 वर्ष जंगलपारा नगरी, थाना नगरी जिला धमतरी एवं तरुण जैन पिता राजेश जैन उम्र 19 वर्ष जंगलपारा नगरी का रहने वाला बताये और अपने साथ एक थैला रखा था

जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्ति द्वारा चोरी करना बताया एवं कब्जे से चोरी की गयी सोने का नेकलेश, झुमका, टॉप्स, फुल्ली, मटरदाना, बाली, लटकन, अंगूठी, लॉकेट एवं चांदी के जेवरात पायल, पायजेब, बिछिया व नगदी रकम 1200 कुल रकम 126700रूपए बरामद कर मौके पर जप्त कर पुलिस ने कब्जे मे लिया एवं आरोपी सागर तहलवानी पिता रमेश तहलवानी उम्र 23 वर्ष जंगलपारा नगरी, थाना नगरी जिला धमतरी एवं तरुण जैन पिता राजेश जैन उम्र 19 वर्ष जंगलपारा नगरी जिला धमतरी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं सूचना परिजनों को दिया गया! एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड मे भेजा गया! प्रकरण मे चोरी की गयी सामान एवं आरोपियों को गिरफ़्तार करने मे थाना प्रभारी तोबियश खाखा, सहदेव नेताम,सतीश जाधव, राजकुमार नेताम, रितेश सलाम, रामेश्वर कुंजाम, मनोज साहू का विशेष योगदान रहा!

विनोद कुमार साहू के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button