जशपुर जिला

भूपेश बघेल के जशपुर कार्यक्रम में हुई बदहाली पर जमकर गरजे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,,,मुख्यमंत्री को प्रबल की दो टूक रेलवे नहीं होने पर पिछड़ा ।

जशपुर :- जशपुर जिलें में आये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में हुई बदहाली अब जिले के सभी के मुंह में है, इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री जशपुर आकर जशपुर के लोंगो के सामने जशपुर एक  पिछड़ा जिला है बोलते है, उनका मंशा साफ नजर नही आता कि जशपुर किस दृष्टिकोण से पिछड़ा है जरा उसे भी स्पष्ट कर देते, जशपुर शिक्षा में अवल्ल है, जशपुर ने कई IAS, IPS दिये, भगवान बालाजी की नगरी है, भगवान अवदूत राम का गढ़ है,  हमारी टमाटर, मिर्च, आलू, नाशपती, कटहल आदि पूरे देश के लोग खाते है, जशपुर जिला का अधोसंरचना मजबूत है, इस जिले से नेशनल हाइवे गुजरी है, प्राकृतिक, सामाजिक, सभी दृष्टि कोण से उत्तम है, हाँ यह क्षेत्र जरूर रेलवे से अछूता है, तो क्या पिछड़ा हो गया, मुख्यमंत्री जी बताये कि यह जिला पिछड़ा कैसे है, अपना मंशा स्पष्ट करें ।
  श्री जूदेव जी ने यह भी बताया कि प्रशासन हमारे जशपुर जिले के जनताओं को अपने मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बहला फुसला के लेकर आते है और जलील करके चींटी लगा हुआ भोजन फेक फेक के देते है, ये  कांग्रेस की संस्कार है, कांग्रेस की संस्कार जशपुर से बाहर रखें तो उचित रहेगा, तत्काल इस संबंध को मुख्यमंत्री जी स्वम् संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही कराएंगे ऐसा मै आशा करता हूँ, और इस प्रकार का कृत्य का घोर निंदा करता हूँ, और आगाह भी करता हूँ कि जशपुर में ऐसा कृत्य का पुनरावृत्ति ना हो ।
  मुख्यमंत्री जी आपके जशपुर आने से प्रशासन ने जशपुर शहर की जनताओं का जीना दूभर कर दिया लोगो के घरों में समय मे दूध तक नही पहुंच सका सभी रास्ते बंद आम आदमी कंही जाना चाहे तो पुलिस की छावनी, ये तो संवेदनहीनता हुई ना, सुरक्षा बहुत जरूरी है लेकिन जनता के हित को देखते हुये आप आखिर जनताओं के लिये ही तो आये थे, फिर जनताओं पर इतना रोक क्यो ।

  प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जशपुर के जनता को समझदार बताया और कहा कि जनता सब जानती है और उचित समय का इंतजार करती है ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जशपुर नगर जिला ब्यूरो चीफ गणेश राम बंजारा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button