ताजातरीन

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत युवतियों एवम महिलाओं हेतु निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित

नोट- भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य ही शिक्षित( कम से कम 5वीं पास) बेरोजगार महिला एवं युवतियों को रोजगार देना है।

सम्पर्क करें –
सुलभ साव 8269748733

उपलब्ध ट्रेड☀
सिलाई मशीन ऑपरेटर +कम्प्यूटर+पर्सनाल्टी डेवेलोपेमेंट+कम्युनिकेशन इंग्लिश और टेबलेट से ट्रेनिंग
(योग्यता- 5वी पास अवधि- 3,6 माह )
?अनिवार्य दस्तावेज एवं पात्रता: ?

  1. आयु सीमा 18-35 वर्ष
  2. आधार कार्ड
  3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड/बी पी एल कार्ड
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. 6 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

?विशेष ::
कांटेक्ट करें-
सुलभ साव 8269748733

पाठन सामग्री ,सर्वसुवीधायुक्त होस्टल,भोजन,यूनिफार्म,सुरक्षा उपकरण,प्रशिक्षण अवधि में मेडिकल सुविधा ।
☎️?
सुलभ साव 8269748733

नोट- भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य ही शिक्षित( कम से कम 5वीं पास) बेरोजगार महिला एवं युवतियों को रोजगार देना है।

?100%रोजगार गारंटी?
? नियुक्ति पश्चात सहायता राशि?
? सीमित सीट उपलब्ध
प्रवेश हेतु संपर्क करें:
सुलभ साव 8269748733
9926373968
किसी इन्सान को रोटी देकर एक दिन उसका पेट भर सकते हैं,
लेकिन उस इन्सान को रोटी कमाना सीखा दें तो ज़िन्दगी भर के लिए उसका पेट भर सकते हैं!

यही करती है हमारी संस्था
DDU-GKY SHAHI EXPORTS PVT.LTD.RAIPUR CG
नोट- भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य ही शिक्षित( कम से कम 5वीं पास) बेरोजगार महिला एवं युवतियों को रोजगार देना है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:-☎️?
सुलभ साव 8269748733
9926373968
कृपया इस मेसेज को सबको भेजने का कष्ट करें हो सकता है कि आपके प्रयास से किसी बेरोजगार युवती या महिलाओं को रोजगार मिल जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button