ताजातरीन

पत्रकार आफिस का शुभारंभ पहले पत्रकार संघ के हाथों हुआ सम्पन्न।

चन्द्रपुर विधायक राम कुमार यादव के आतिथ्य में होना था उद्घाटन, ब्यस्तता के कारण नहीँ पहुँचे विधायक,अपने स्थान पर भेजे अपने प्रतिनिधि हुआ शुभारंभ।

दो गेट पर काटे गए रिबन,एक पत्रकार संघ के द्वारा तो दूसरा विधायक प्रतिनिधि लकेश्वरी देवलहरे के हाथों हुआ शुभारंभ।

मालखरौदा/ सक्ति जिले के मालखरौदा मिशन चौक में बीते दिन गुरुवार को दैनिक अजय उजाला अख़बार का संभागीय कार्यालय का शुभारंभ हुआ जिसमें जिले के पत्रकार सहित अन्य जिले के भी पत्रकार पहुँचे हुए थे इस कार्यालय ओपनिंग के मुख्य अतिथि राम कुमार यादव चन्द्रपुर विधायक थे जिन्होंने स्वयं सुबह 10 बजे उद्घाटन करने की बात कही थी समय दिए थे मगर विधायक उद्घाटन समारोह में किसी कारण वश नहीँ पहुँच सके उनसे पत्रकार लहरे ने लगातार संपर्क कर बनाएं हुए थे विधायक भी आना चाह रहे थे परंतु उनके 16 जून को दिल्ली रवानगी के कारण उनके क्षेत्र के लोगो द्वारा उनके निवास में भीड़ जमा कर दिये थे जनपद अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे ने बताया कि मैं विधायक जी को उद्घाटन समारोह में लाना ही चाहता था और वह भी आना चाहते थे पर उनके क्षेत्र के लोग उन्हें छोड़ नही रहें थे इस कारण नही पहुँचे हालाकि विधायक ने कहा है कि वह दैनिक अखबार अजय उजाला के ऑफिस जरूर जाँऊगा जब देरी हो ही गया तो उनके स्थान पर उन्होंने जनपद अध्यक्ष मालखरौदा लकेश्वरी देवा लहरे एवं प्रताप चन्द्रा युवा कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रपुर को भेजा और कार्यलय का रिबन काटकर शुभारंभ किये शाम को साढ़े 5 बजे लगभग,तो वहीँ सक्ति पत्रकार संघ के सरक्षक अधिवकता चितरंजन पटेल के द्वारा भी पहले उद्घटान कर चुके थे क्योंकि विधायक के न आने से कार्यक्रम की रूप रेखा को बदल दी गई थी जिसमें सक्ति एवं मालखरौदा पत्रकारों के हाथों पहले ही रिबन काटकर उद्घाटन किया जा चूका था जिस पर पत्रकार संघ संरक्षक चितरंजन पटेल ने कहा अच्छे काम की शुरुवात चुनौती भरा होता है और जब हम चुनौती को स्वीकार कर संघर्ष के साथ आगे बढ़ते हैं तो मंजिल अवश्य मिलती है,।यह बात आज दैनिक समाचार पत्र अजय उजाला के संभागीय कार्यालय जिला सक्ति के मालखरौदा मिशन चौक में उद्घाटन अवसर पर जिला पत्रकार संघ, सक्ती के संरक्षक व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहते हुए अजय उजाला के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र लहरे को उनके जन्म दिन पर कार्यलाय ओपनिंग हुआ जिसकी बधाई सक्ति पत्रकार संघ ने दिया,अधिवक्ता पटेल ने उम्मीद जाहिर किया कि अजय उजाला अंचल के पीड़ितों की आवाज बनकर अंचल में मानवता के प्रति अपना योगदान सुनिश्चित करेगा,इस अवसर जे सी जे नेता अर्जुन राठौर ने ब्यूरो चीफ भूपेंद्र लहरे को बधाई दिया। साथ ही मीडिया के साथी भूपेंद्र गबेल, उमेश साहू, करण अजगल्ले, योम प्रकाश लहरे, उदय मधुकर,तुलाराम सहिस,खेमलाल कश्यप,पंकज,सुंदर चन्द्रा,विजय चंदन, घृतान्त गुरूजी,महेश लहरे गुरूजी सहित आदि के साथ हाजिर लोगों ने अजय उजाला के कार्यालय खुलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भूपेंद्र लहरे को बधाई दिया,ज्ञात हो कि गरियाबंद से प्रकाशित अखबार दैनिक अजय उजाला के संभागीय कार्यालय का आज अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया पश्चात भूपेंद्र लहरे ने सभी जनों को श्री फल नारियल व मिठाई बांट कर लोगों को अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button