बलौदा बाजार

ग्राम सुनसुनिया एवं सेमरिया में लाखों के विकास कार्यों का भूमि पूजन

लाइव भारत 36न्यूज से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार के लवन तहसील के ग्राम पंचायत सुनसुनिया एवं उसके आश्रित ग्राम सेमरिया में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। जहां ग्रामवासियों ने उनका आत्मीयता के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ बलौदाबाजार की जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने किया। इस दौरान संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने ग्राम पंचायत सुनसुनिया में साहू पारा सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, जगतराम केंवट के घर से पूर्व दिशा में नदी तट की ओर सीसीरोड निर्माण 5.00लाख तथा आश्रित ग्राम सेमरिया में सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण 7.00 लाख व सार्वजनिक शौचालय निर्माण 4.00 लाख के लिए कुल 22.50 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने संबोधित कर कहा कि राज्य सरकार के द्वारा हर वर्गों की जरुरतों को ध्यान में रखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बीते साढ़े चार साल न्याय के थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऋण माफी कर किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम किया है तथा इस 2023-24 वित्तीय वर्ष में किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ एवं 2800 प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी कर इतिहास रच देगी। उन्होंने आगे कहा कि नरवा गरवा घुरवा बारी जैसे संसाधनों के पुनर्जीवन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था का नया अध्याय शुरू हुआ है। राजीव गांधी किसान या योजना गोधन या योजना राजीव गांधी कृषि मजदूर नया योजना से लोगों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है।अब गांव की महिलाएं भी आर्थिक रूप से समृद्ध हुई है। पिछले साढ़े चार साल के भीतर शिक्षा स्वास्थ्य पोषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा डॉ खूबचंद बघेल स्वाथ्य योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कैंसर, हार्ट, किडनी लिवर व अन्य गंभीर बीमारियों के लिए 20 लाख तक आर्थिक मदद दी जा रही है। प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रु मासिक रोजगार भत्ता प्रदाय की जा रही है। साथ ही प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में 17034 नई भर्तियां कर रही हैं जिससे शिक्षित युवाओं का सरकारी नोकरी करने का सपना साकार होगा। संसदीय सचिव शकुंतला साहू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए बताया कि आपके नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश को विकास की दृष्टि से एक नई ऊंचाई मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान सुनील साहू जिलाध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार एवं परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब.बा. ने भी संबोधित किया और कहा कि शकुन्तला साहू जब से विधायक बनी हैं तब से कसडोल विधानसभा में विकास की गाथा लिखी जा रही है। स्थानीय विधायक अपनी नई व युवा सोच से अपने विधानसभा के चहमुखी विकास हेतु लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम क्षेत्र में स्थानीय विधायक शकुन्तला साहू द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को सराहा एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बनाने लोगों से अपील किये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवकुमारी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बबा, देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बबा प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य सुनीता उमाशंकर कैवर्त्य सरपंच सुनसुनिया संतोषी बाई कैवर्त्य पूर्व जनपद सदस्य राजपाल कैवर्त्य उपसरपंच नारायण कैवर्त्य महासचिव केंवट समाज अर्जुन कैवर्त्य अध्यक्ष केंवट समाज नारायण मांझी उपसरपंच लाटा त्रिभुवन वर्मा कमलेश साहू पूर्व सरपंच गुमा बेदराम साहू सोसायटी अध्यक्ष कोयदा अरुण साहू उमाशंकर कैवर्त्य सरपंच प्रतिनिधि जैतराम कुर्रे धनाराम कैवर्त्य लालदास पटेल राजेश चौहान तुलाराम कैवर्त्य संतोष पटेल शांतनु पटेल साहेब लाल कैवर्त्य दाऊ राम केंवट हरिश्चन्द्र पटेल जगेसर साहू सूरज साहू रेशम लाल कैवर्त्य राम कुमार साहू ललित कुमार कैवर्त्य भारद्वाज कैवर्त्य रमेश कैवर्त्य जगत कैवर्त्य केजाबाई चौहान राजेश चौहान शांति बाई कैवर्त्य मोंगरा बाई कैवर्त्य दुलौरीन पटेल गनेशी कैवर्त्य पूनम कैवर्त्य पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button