बलौदा बाजार

अहिल्दा स्कूल में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न

लाइव भारत 36न्यूज से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार के लवन चौकी क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिल्दा में 11 12 मार्च को 15 संकुलो से प्राथमिक पूर्व माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न संकुलो से शिक्षक उपस्थित हुए सरखोर डोगरीडीह भालू कोना धाराशिव, गिंदोला, डोटोपार, बगबुडा, खैदां कोहरौद, कोयदा, लाहौद, पैंजनी, लवन, मरदा, तुरमा संकुल के 124 विद्यालय के एक एक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मथुरा प्रसाद वर्मा लाहौद द्वारा शिक्षकों को प्राकृतिक आपदा बाढ़ भूकंप आगजनी सर्पदंश हृदयाघात हड्डी टूटने आदि आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताया गये। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रत्येक शाला से एक-एक शिक्षक उपस्थित रहे। डोंगरीडीह प्रधान पाठक अजय बाजपाई अहिल्दा से अरविंद कुमार मिश्रा हरिराम पटेल बरसाती लाल पाटले खेदुराम खुटें, अशोक साहू, दिलचंद तिवारी, धर्मेंद्र अनंत, ज्ञान प्रकाश पांडे, अभिमन्यु साहू, संध्या रानी अग्रवाल, आशीष तिवारी, रिचा तिवारी, नरेश मनहरे, अमृत कुर्रे, हेमंत साहू, संतोष कुर्रे, शत्रुघन यादव, मनमोहन पटेल, प्यारेलाल बरेट, अंजू साहू, अनीता बंजारे, किरण सोनवानी, ईंन्दू, नरेशिया कविता शर्मा, दाऊ लाल साहू दिनेश पैकरा जितेंद्र कुटे आनंद राय कमलेश आदि शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए आहिल दा संकुल समन्वयक सुशील कुमार सोनवानी सरखोर समन्वयक अरुण साहू प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा संतोष कुर्रे ज्ञान प्रकाश पांडे का योगदान सराहनीय रहा सभी उपस्थिति शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button