जशपुर जिला

तटबंध कार्य की राशि बिना सरपंच सचिव के हस्ताक्षर के रोजगार सहायक और मनरेगा शाखा जनपद पंचायत कुनकुरी द्वारा किया जा रहा भुगतान ……पढ़िये पूरी खबर

कुनकुरी:-आप को पूरी बात बता दे कि मामला जनपद पंचायत कुनकुरी मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत बनकोम्बो का है।यहाँ के पंचायत सचिव अजय सिंह ने जनपद पंचायत कुनकुरी के सीईओ को लिखित में आवेदन देकर पूरे जनपद पंचायत की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है ।


अजय सिंह ने बताया कि पंचायत में शासन द्वारा स्वीकृत कई निर्माण कार्यों की अग्रिम राशि बगैर काम पूरा हुए ही पंचायत वालों ने राशि जारी कर दिए हैं और आज तक उन कार्यों में कोई प्रगति नहीं हुई ।उसने बताया कि एक तटबंध सारँगडाँड़ बस्ती में बनाया जा रहा है जो मनरेगा योजना के तहत संचालित है लेकिन इस काम मे मस्टररोल फर्जी बनाकर बगैर सरपँच सचिव के हस्ताक्षर के पैसे आहरण किये जा रहे हैं साथ मे उस तटबंध में गुणवत्ता का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है।
सबसे अहम बात उसने ये बतायी कि तटबंध सरपँच पति और उसके दोस्तों के द्वारा बनवाया जा रहा है ।इस बात की जानकारी वह जनपद सीईओ से लेकर आर ई एस के एसडीओ और सम्बंधित सब इंजीनियर तक को कई बार दे चुके है लेकिन इन्हें मौखिक जानकारी देने का कोई असर नही हुआ ।अधिकारी आँख मुद कर सब कुछ देखते रहे और आज भी देख रहे हैं ।ऊपर से इस शिकायत के बाद सरपँच पति और उसके साथ मे काम कर रहे भाजपा के कुछ नेताओ ने उसका जीना हराम कर दिया ।
पंचायत सचिव अजय सिंह ने बताया कि इन सभी कार्यो का निर्माण एजेंसी पंचायत है लेकिन पंचायत सचिव की न तो पंचायत वाले सुनते हैं न ही जनपद वाले नतीजतन निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का खुल्लम खुल्ला खेल जारी है। सचिव का कहना है कि एजेंसी होने के नाते अगर कोई खामी निकलती है तो कार्रवाई का ठीकरा पंचायत सचिव पर फोड़ा जाता है और जब पंचायत सचिव भ्रष्टाचार की शिकायत करता है तो उसकी शिकायतों को अनसुना कर दिया जाता है ।
अब देखना यह है कि सचिव अजय सिंह की इस लिखित सिकायत से उक्त अधिकारियों पर क्या असर होता है

लाइव भारत 36 न्यूज़ से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button