सक्ती

सक्ति में  उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ली कोर ग्रुप एवं चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक विधानसभा वार

*

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा  का युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी चौंक में किया जोरदार स्वागत

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे


सक्ती/- उप मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा ने सक्ती जिला के तीनों विधानसभा की  कोर ग्रुप एवं विधानसभा चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठक लेने पहुंचे जहां जिले भर से पहुंचे   कार्यकर्ताओं ने फ़ूल माला से स्वागतम किया फिर   विधानसभा चुनाव कार्यालय सक्ती में उपमुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। बैठक प्रारंभ होने से पहले भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किए शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी-अपनी जिम्मेदारियो का बोध होना चाहिए एवं  लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मिले अपने-अपने दायित्व के अनुसार सशक्त भूमिका निभाने को कहा बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से एक-एक करके वार्तालाप कर उनके कार्यों के बारे में जाना एवं उन्हें अपना सुझाव दिए कि आगे किस तरह से कार्य करके हमें मोदी जी के सपने को साकार करना है तथा भारत को विकसित व  सशक्त कर देश को अब पांचवे पायदान से तीसरे स्थान पर लाना है, सन 2014 से पहले आए दिन देश में कहीं न कहीं बम विस्फोट होते रहता था लेकिन जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है तब से बंद है, इसलिए अब की बार 400 पर के लक्ष्य को हमें पूरा करके दिखाना है।


    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सक्ती जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, लोकसभा सह संयोजक डॉ खिलावन साहू, मेघाराम साहू,श्रीमती विद्या सिदार,जिला कोषाध्यक्ष विधानसभा संयोजक सक्ती रामनरेश यादव,उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र अग्रवाल, अमृत साहू, भाजपा महामंत्री घनश्याम साहू,   श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, श्रीमती उमा राठौर,   रमेश सिंघानिया, कवि वर्मा, राजेंद्र राठौर, हेतराम देवांगन, सहित धनंजय नामदेव, परसन राठौर ,नारायण प्रसाद राठौर  सहित भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button