पूर्व सांसद राजा पुष्पा देवी सिंह के सारंगढ़ रेल लाइन मांग अधूरा को डॉ मेनका करेंगे पूरा,,,,बाघे

सारंगढ़/ रायपुर से सारंगढ़ होते हुए झारसुगुड़ा तक 310 कि मि की रेल लाइन मार्ग बहुत ही लम्बे समय से मांग हो रही है।क्षेत्र वासियों के साथ साथ नेताओ में भी मांग को लेकर सदगर्मी तेज है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने बताया कि सर्व प्रथम रायगढ़ लोकसभा के तत्कालीन सांसद राजा पुष्पा देवी सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पी,वी,नरसिम्हा राव को 1994 में रायपुर से सारंगढ़ , होते हुये झारसुगुड़ा के लिये मांग किया था ।और पूर्व सांसद पुष्पा देवी के रेल लाइन मांग को अब डॉ मेनका देवी पूरा करायेगे। प्रवक्ता बाघे ने बताया कि रायगढ़ लोकसभा व सारंगढ़ की जनता ने रेल लाइन की उम्मीद से विष्णु देव् साय जी को 3 बार लगातार सांसद बनाये 2013 में साय जी ने रेल लाइन की स्वीकृति होने की बात कहि थी उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को धन्यवाद देते हुए एक विज्ञप्ति जारी किए थे कि 2163 करोड़ रुपये की प्रस्ताव कर रेल मंत्रालय को भेजा गया है।परन्तु 10 वर्ष बीत गई और आज तक कोई रेल लाइन नही बन पाना आश्चर्य जनक है। बाघे ने कहा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय जी जब सांसद थे तब से रायपुर से सारंगढ़ झारसुगुड़ा तक 310 कि मि की रेल लाइन को बनवाने की वादा किये थे। जो आज तक पूरा नही होना सारंगढ़ की जनता के साथ छलावा है। पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह के द्वारा 1994 में रेल लाइन की मांग किये हुये को राजा पुष्पा देवी सिंह की छोटी बहन डॉ मेनका देवी सिंह सांसद बनते ही पूरा करेंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button