कोरबा

नलजल योजना महत्वपूर्ण योजना पर सदन में गरमाया मुद्दा ,विलंब और गुणवत्ता पर उठे सवाल = सभापति मुकेश जयसवाल

लाइव भारत 36न्यूज़ से मोहन चौहान


जिला कोरबा जनपद पंचायत पाली केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना नलजल योजना के अंतर्गत गांव गांव में टैपनल और पानी टंकी बनाया जा रहा है जिसमे अति विलंब हो रहा है विभाग के द्वारा  ठेकेदार को टेंडर में समय और शासन के योजना को 2025 तक पूरा करने का समयावधि का ध्यान रखने का पालन कराए इसी तरह पाइप लाइन विस्तार के दौरान सीसी रोड और डामर सड़क को काटा जा रहा है जेसीबी में काटने के कारण रोड़ खराब हो जा रहे है रोड़ का निर्माण कुछ समय पहले हुआ है इस प्रकार तत्काल टूटने के कारण लोगो को गांव में आवागामन और चलने में दिक्कत हो रही है , निर्माण विभाग के सभापति मुकेश जयसवाल जी को शिकायत मिलने पर तत्काल जनपद पंचायत पाली के बैठक मे 

मुद्दा को उठाया गया तो सदन में सभी सदस्यों के द्वारा इसी समस्या को ध्यानाकर्षण करते हुए  मुद्दा  गरमाया तब जवाब में पीएचई विभाग  के अधिकारी द्वारा सदन में बताया गया कि जितने सड़क या सीसी रोड या अन्य नुकसान हो रहे है उनका विभाग में शिकायत दीजिए सभी का मरम्मत किया जाएगा विभाग के द्वारा टेंडर में भी नुकसान होने पर मरम्मत के लिए बजट का प्रावधान रखा गया है और आगामी ग्रीष्मकालीन में पेयजल व्यवस्था हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके बाद  27/2/24 को पूरे पाली ब्लॉक में वृहद आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर में शिविर रखा जाएगा इसकी जानकारी जनपद सीईओ सोनवानी सर जी ने रखी एवम महतारी वंदना योजना को सफल बनाने में सभी अधिकारी कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया इस प्रकार सदन में अन्य विभाग के बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा हुई और अध्यक्ष महोदया की अनुमोदन से सभी प्रस्ताओ पर मोहर लगने के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की इस बैठक में जनपद के अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी  सिदार जनपद के उपाध्यक्ष नवीन सिंह जनपद की सभापति श्याम पांडे संतोषी पाटले नारायण सिंह  ,सदस्य अनिल टंडन नंदनी ध्रुव ,ज्योति टेकाम  भवानी राठौर निलेश यादव विनोद कुमार सुधराम सिंह चंद्रपाल पटेल अन्य सभी जनपद सदस्य के साथ साथ सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button