सक्ती

थाना चंदरपुर पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट की कार्यवाही

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

जिला सक्ति थाना चंन्द्रपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मद्देनज़र रखते हुए श्री एम०आर० आहिरे “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक” महोदय जी के द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अवैध शराब सट्टा एवं जुआरियों तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाहियों के लिए निर्देशित किए गए हैं जिसके परिपालन में आज दिनांक 10.09.2023 को अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवम् SDOP श्री सुभाष दास चन्द्रपुर डभरा के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा पतासाजी एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही बाबत दल-बल सहित थाना स्टाफ़ को थाना क्षेत्र के ग्रामों में रवाना किया गया था ! जुआ शराब पतसाजी दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम बरहागुड़ा निवासी युवराज चौहान उर्फ़ रामशंकर पिता राधेश्याम चौहान उम्र 47 वर्ष पता- ग्राम बरहागुड़ा थाना चंद्रपुर का घेराबन्दी करने पर युवराज चौहान के द्वारा अपने घर क़ब्ज़े में अवैध रूप से बिक्री करने के आशय से रखे गए 5-5 लीटर क्षमता वाले 5 नग प्लास्टिक डिब्बा में जुमला 25 लीटर जुमला रक़म Rs.2500/- के कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है ! आरोपी युवराज चौहान के ख़िलाफ़ थाना में अपराध क्रमांक-77/2023 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सक्षम न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया है

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक भारद्वाज सिंह, सहायक उप निरीक्षक लखपती राम प्रधान, प्रधान आरक्षक 34 उमाशंकर सिदार , आर० योगेश साहू, आर०शरद सिदार ,आर० मधुलाल सिदार एवं महिला आर० कविता सिदार के टीम द्वारा कार्यवाही की गयी है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button