सक्ती

12 वर्ष बाद हरावती की गोद में गुंजा किलकारी, डॉक्टर संजय अग्रवाल को दिया धन्यवाद

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर

शक्ति जिला के तुमिडीह निवासी हरावती पति कृष्ण कुमार की कोई बच्चा नहीं था 12 वर्ष से न जाने कितने डॉक्टर के पास दिखाएं लेकिन कोई बच्चा नहीं हुआ। हरावती एक प्रकार से हार मान गई थी लेकिन शक्ति के गोमती हॉस्पिटल में आकर डॉक्टर संजय अग्रवाल को दिखाये और उन्होंने इलाज जारी किया और उनका आज गोद बच्चा को पाकर बहुत खुश है। हरावती कहती है की शक्ति के गोमती देवी अस्पताल ने मुझे वह उपहार दिया है जो कहीं भी नहीं मिला। वह जहां भी जाती डॉक्टर इलाज के उपरांत टेस्ट ट्यूब बेबी का सलाह देते थे और इसी दौरान मैंने शक्ति के गोमती हॉस्पिटल में संपर्क किया जहां-डॉ संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मेडिकल चेकअप और मेडिसिन प्रारंभ हुआ और सही इलाज के चलते मुझे आज मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है गोमती देवी हॉस्पिटल में डॉक्टर संजय अग्रवाल व उसकी टीम ने नॉर्मल डिलीवरी करा कर मेरी गोद भर दी बता देंकि शक्ति में गोमती देवी हॉस्पिटल पर अब लोग भरोसा करने लगे हैं क्योंकि वहां कई प्रकार के ऑपरेशन और सही इलाज के चलते लोग अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं हरावती के संबंध में डॉ संजय अग्रवाल से बात की गई तब उनका कहना था की हरावती कई जगह इलाज करा कर मायूस हो चुकी थी हमने तो बस अपना काम किया है और सही इलाज कर अपना कर्तव्य निभाया है उन्होंने आगे कहा कि गोमती हॉस्पिटल सदैव सेवा भाव से कार्य करती रहेगी और अपनी विश्वस्नीयता भी बरकरार रखेगी।
एक वर्ष पूर्व गोमती देवी हॉस्पिटल की स्थापना हुई तब लोगों को यह उम्मीद जगी कि अब कहीं ना कहीं उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में एक बेहतर सुविधा मिलेगी इस कार्य को पूरा करने में गोमती हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय अग्रवाल ने भी आम जनता के विश्वास को अर्जित करते हुए अपने अस्पताल में आने वाले लोगों को यहां एक बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई है तो वहीं आज
इस अस्पताल में जहां सोनोग्राफी सहित विभिन्न प्रकार की डिजिटल मशीनों के साथ मरीजों का उपचार किया जा रहा है जो एक सराहनीय कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button