कोरबा

पसान तहसील फिर सवालों के घेरे पर ग्राम पंचायत पसान सरपंच ने लगाए गंभीर आरोप जायसवाल के द्वारा किया जा रहा शासकीय भूमि पर कब्जा राजस्व विभाग मौन.

कोरबा पसान। कोरबा जिला के तहसील पसान क्षेत्र के मामला ग्राम पंचायत पसान का है जहा पेंड्रा निवासी निर्माण जायसवाल के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है और ग्रामीणों के आवागमन के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है जहां पर ग्रामीणों के बुलाने पर सरपंच ,उपसरपंच एवं पंच एवं समस्त ग्रामीण वहां उपस्थित थे उसी दौरान निर्माण जायसवाल के द्वारा जेसीबी ट्रैक्टर से लगाकर आंगनबाड़ी एवं शासकीय कचरा सेट निर्माण एवं ग्राम बस्ती के पुराने रोड को हटाकर कब्जा कर लिए जाने के कारण सरपंच पसान के द्वारा मना करें जाने के उपरांत निर्माण जायसवाल के द्वारा अभद्रता एवं अमर्यादित आचरण प्रस्तुत किया गया

ऐसा सरपंच पसान के द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया एवं थाने में लिखित शिकायत दी गई है समस्त ग्रामीणों ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु मांग करी है ऐसा ना किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा ग्रामीणों ने बताया ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की भी भूमि पर सवाल उठाया है कि आंगनबाड़ी एवं कचरा सेट शासकीय भूमि शासकीय निर्माणाधीन भवन पर बरसो पुराने ग्रामीणों के आवागमन रोड पर किस तरह से निजी व्यक्ति कब्जा कर रहा है जिस पर राजस्व विभाग मौन है कही पसान तहसील के अधिकारियों का ही तो सबसे बड़ा खेल न हो

Related Articles

Back to top button