भागवत कथा में श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह की झांकी, झूम उठे लोग

जिला बलौदाबाजार

जिला बलौदाबाजार के लवन थाना के ग्राम डोंगरा में समस्त ग्राम वासियों के साहयोग से ग्राम डोगरा में कथा वाचक पंडित राजेश महाराज रायपुर व परायणकर्ता अनुप कुमार पांडेय लवन वाले के सानिध्य में सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कथा वाचक पंडित राजेश महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मिणी विवाह, कंस वध, कथा का वर्णन किया। कथा वाचक ने कहा कि जब रूक्मिणी विवाह योग्य हुई तो उनके पिता भीष्मक को उनके विवाह की चिन्ता हुई। लोग रूक्मिणी के पास आते तथा कृष्ण की प्रशंसा करते। रूक्मिणी ने निश्चय किया कि वह विवाह करेंगे तो श्रीकृष्ण से ही करेंगी। रूखमणी का भाई को यह बात मंजूर नहीं थी, क्योंकि वह श्रीकृष्ण से बैर रखता था। वह उनका विवाह शिशुपाल से कराना चाहता था।
कथा वाचक पंडित राजेश महाराज ने आगे कहा कि रूखमणी ने यह संदेश एक ब्राम्हण के माध्यम से द्वारका में भगवान कृष्ण को भेजा व उनसे विवाह की इच्छा जाहिर की। संदेश पाकर कृष्ण कुंडनीपुर की तरफ चल दिए। रूक्मिणी जैसे ही गिरिजा मंदिर पहुंची, कृष्ण ने उन्हें अपने रथ पर सवार कर लिया। यदुवंशियों ने उन्हें रोककर युद्ध किया। शिशुपाल पराजित होे गए। बाद में द्वारका जाकर कृष्ण ने रूक्मिणी से विवाह किया। कथा के दौरान मटका फोड़ व विवाह प्रसंग की झांकी प्रस्तुत की गई तो सभी श्रद्धालु अपने-अपने स्थान में खड़े होकर देखते ही रह गए। कथा के दौरान कंस वथा की कथा का भी वर्णन किया गया। कथा को श्रवण करने गांव के श्रोता सहित आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। कथा के छठवे दिन क्षेत्र के ग्राम लवन तिल्दा कोरदा मुंडा चिरपोटा जामडीह कोहरौद परसपाली सिंघारी कोलिहा सरवाडीह के सैकड़ों श्रद्धालु जनों ने कथा स्थल पहुंचकर कथा श्रवण किए साथ साथ छत्तिसगढ़ परगिया कर्मी क्षत्रीय समाज लवन राज के कोमल वर्मा शिव वर्मा संतोष कुमार वर्मा लोमश कुमार वर्मा । हरिकिशन वर्मा भूपेन्द्र कुमार वर्मा संजय कुमार निर्मलकर महेश कुमार वर्मा रामचन्र वर्मा ताराचंद वर्मा साहित सैकड़ों श्रद्धालु जनों ने कथा वाचक पंडित राजेश महाराज से आर्शिवाद प्राप्त किया। इस मौके पर कोमल वर्मा ने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन होना चाहिए। साथ में इसका श्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्य समय-समय पर होते रहने चाहिए, इससे युवाओं और बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता रहता है। युवाओं को भगवान श्रीकृष्ण से पे्ररणा लेनी चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलकर लोग राष्ट्र निर्माण का कार्य करें। भागवत कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। कथा के मौके पर आयोजक समिति के सदस्य शिव वर्मा ताराचंद वर्मा धर्मेन्द्र कुमार वर्मा रामरतन निर्मलकर मनहरण वर्मा धुन्नी वर्मा अशोक कुमार वर्मा मेघनाथ वर्मा सियाराम वर्मा राम गोपाल वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा झाली राम वर्मा पुरेन्द्र कुमार वर्मा देशमुख वर्मा अजय कुमार वर्मा रामप्रशाद वर्मा बेदन वर्मा साहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button