जांजगीर-चांपा

घर में घुसकर फ्रिज सहित गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो चोर बाराद्वार पुलिस के चढ़े हत्थे

जांजगीर-चांपा बाराद्वार थाना अंतर्गत आज दिनांक 15.09.2020 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम छितापडरिया निवासी धनेश्वर सतनामी एवं साथी अपचारी बालक मिलकर फ्रिज एवं गैस सिलेण्डर चोरी कर अपने घर में रखे है तथा बिक्री करने के लिए ग्राहक खोज रहे है घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथूर ( भापुसे ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर , तत्काल हमराह स्टाफ एवं गवाहों के आरोपी धनेश्वर सतनामी के घर में मिलने से पूछताछ करने पर बताया कि वह 09 माह पहले अपने साथी के साथ मिलकर बाराद्वार के गोदाम से एक एल.जी कम्पनी का फिज लाल रंग 170 लीटर वाला एवं 08 माह पूर्व ग्राम रायपुरा के सुने घर से एक एल.जी. कम्पनी का फिज ग्रे कलर का 170 लीटर वाला एवं एक इण्डेन कम्पनी का गैंस सिलेण्डर को चोरी कर एक पुरानी सायकल से लाकर दोनों फिज को अपने पास घर के पीछे बाडी में छिपाकर रखना तथा गैंस सिलेण्डर को अपने साथी के घर में रखना बताने पर , अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किये , दोनो ने उक्त सामान को चोरी कर अपने पास रखना बताये जिसे दो नग फिज , गैस सिलेण्डर एवं एक नग हिरो सायकल को जप्त किया गया आरोपियों को कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से इस्त 0 क 0 02/20 धारा 41 ( 1-4 ) जा.फौ / 379 भादवि . तैयार कर विधिवत दिनांक 15.09.2020 के 13.20 बजे गिरफ्तार रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के कुशल मार्ग दर्शन में सउनि . आर 0 डी 0 साहू , प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर , बलदेव सिह राजपूत , आरक्षक नरेन्द्र राठौर , डमरूधर गबेल , अश्वनी राठौर द्वारा किया गया ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ सक्ती संवाददाता तुषार कुर्रे की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button