बलौदा बाजार

पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर ही मनाया अंबेडकर जयंती

लाइव भारत 36 न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार/// छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा प्रांतीय आह्वान पर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर विगत 28 दिनों से काम बन्द कलम बंद हड़ताल पर बैठे हैं जिससे छत्तीसगढ़ शासन की सभी अति महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ग्रहण लग गया है और हितग्राही दर दर भटक रहे हैं।। सचिव संघ के जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा संगठन प्रमुख द्वारपाल सेन द्वारा जानकारी दिया गया कि बलौदाबाजार के लगभग सभी ग्राम पंचायतो के सचिवों द्वारा अवकाश दिवस होने के बाद भी धरना स्थल पर देश के संविधान निर्माता भारत रत्न के साथ साथ प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अथिति के रूप में ग्राम पंचायत भरसेला नया के सरपंच कुमार साहू द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सचिव संघ के जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का ही देन है जो आज हम सब स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत 10568 पंचायत सचिव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के अनुरूप अपनी जायज मांगों को लेकर शांति रूप से गांधी वादी विचारधारा को अपनाते हुए एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं।लेकिन 28 दिवस बीत जाने के बाद भी अहंकार में डूबे भूपेश सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई पहल नहीं किया जा रहा है यदि इसी तरह शासन का रवैया रहा तो आने वाले 1 मई से प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा उग्र रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और आत्म दाह के लिए मजबूर हो जाएंगे। दशहरा मैदान में हड़तालरत पंचायत सचिवों में बलदाऊ साहू द्वारपाल सेन राकेश कुमार सोनी राजेंद्र भारती रूपचंद बोस सजन बर्मा करीम अली खान परमानंद निषाद लोकनाथ साहू भूषण वर्मा मनोज मारकंडे मुकेश कुमार वर्मा विजय कुमार जितेंद्र कुमार साहू प्रेमलाल हिरवानी गरीब दास आनन्द साहु रामनाथ बांधे उत्तम कुमार टंडन उत्तम साहू राजेश साहू राजेंद्र भट्ट गौरीशंकर वैष्णव जितेंद्र जायसवाल भिंगेश्वर सेन सीमा वर्मा सरोजनी पैकरा पूजा वर्मा रेखा वस्त्राकार सरिता श्रीवास देवकुमारी पुष्पा साहु सोनी कोसले ऊषा ध्रुव रामदुलारी पैकरा सैलेंदी यादव प्रमुख रूप उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button