ताजातरीन

बिहान योजना में हजारों का फर्जीवाड़ा बिहान केडर ही मास्टरमाइंड

सारंगढ़ बिलाईगढ़ फर्जीवाड़ा की कहानी सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे बढ़ता ही जा रहा है कहीं कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार तो कहीं पैसों को लेकर खूब नाम कमा रहा है अब तो बिहान योजना में भी खुलकर धांधली होना शुरू हो चुका है महिलाओं को समूहों को शसक्त बनाने सरकार कई तरह की योजना चला रहा है जिसमे बिहान योजना बहुत ही कारगर साबित होता जा रहा है लेकिन अधिकारी निचली स्तर तक असल काम किया हो रहा है उसका कोई मॉनिटरिंग नहीं कर रहे है अधिकारी जनपद में ही बैठे रह गए और उनके केडर लाखो का फर्जीवाड़ा कर बिहान योजना की नाव भ्रष्टाचार की दलदल में डुबाते जा रहा है ऐसे ही मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनपद पंजायत की बिहान से जुड़ा है जहा बिहान केडरों द्वारा समूह के महिलाओं के नाम से फर्जी तरीके पैसा आहरण कर हजारों रुपए गटक रहे है और उच्च अधिकारी को पता ही नही सूत्र बताते है कि .केडर को समूह की जिम्मेदारियां दी गई है लेकिन खुद वह समूह के सदस्यों के नाम से फर्जी तरीका से पैसा निकाल निजी स्वार्थ पूरी कर रहे है समूह के सदस्य को पता ही नहीं उनके नाम का हजारों रुपए का लोन बिना प्रस्ताव पास हो गया और अब जब किस्त चुकाने का समय आया तो मैडम के पसीने छूट रहे है और सारा कर्ज समूह के सदस्य को भुगतना पड़ सकता है ऐसे ही कई समूह है जिन्हो ने सी एल एफ से 60000 हजार रुपए लोन लेते है एवम प्रत्येक माह समूह द्वारा पटाया जा रहा था लेकिन अचानक उन्हे पता चला कि उनके ही बिहान केडरो ने सी एल एफ में न पटा कर लाखो रुपए उनके नाम से निगल लिए है एवम सीएलएफ द्वारा नोटिस मिल रहा हैअब उन्हे किस्त के लिए परेशान होना पड़ रहा है कई ऐसे सदस्य एवम समूह है जिन्होंने फर्जीवाड़ा को मीडिया के सामने रखा है और बहुत जल्द उच्चाधिकारियों से भी इसकी शिकायत करने की तैयारी चल रहा है अगले समाचार मे बहुत जल्द आपको फर्जीवाड़ा महिला का नाम और फोटो दिखाया जाएगा

सतधनू सारथी की खास रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button