ताजातरीन

बदनाम करने की मंशा से पोर्टल न्यूज चैनल में फ़र्ज़ी न्यूज़ लगाने वाले संचालक रवि शुक्ला के खिलाफ एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत….

दुर्भावनावस शीलबंद एवं बंद संस्था को खुला बताते हुए फर्जी फोटो डालकर फर्जी व झूठी न्यूज चलाकर बदनाम करने की साजिश की शिकायत…..

बिलासपुर। जितेंद्र जायसवाल पिता रामा प्रसाद जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को लिखित में शिकायत की है कि एक न्यूज़ पोर्टल के संचालक रवि शुक्ला ने दुर्भावनावस शीलबंद एवं बंद संस्था को खुला बताते हुए फर्जी फोटो डालकर फर्जी व झूठी न्यूज चलाकर उन्हें बदनाम और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की है। उन्होंने फर्जी खबर लगाने वाले वाले व्यक्ति/कथित पोर्टल पत्रकार रवि शुक्ला निवासी तेलीपारा रोड आर.के. रोड हाउस गली नं. 3, आया कश्यप गली के सामने बिलासपुर वाले के विरूद्ध
प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग भी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से की है।

जाने क्या लिखा है शिकायत में-

शिकायत में लिखा है कि जितेन्द्र जायसवाल पिता रामा प्रसाद जायसवाल संचालक एमीगोज आबकारी लायसेंस एफ.एल. 4(क) व्यावसायिक क्लब के परिसर में विदेशी मदिरा के आधिपत्य एवं विक्रय हेतु अनुज्ञप्तिधारी निवासी हाल मुकाम लिंक रोडबिलासपुर (छ.ग.) का है। जितेंद्र जायसवाल की शिकायत है कि

:1. यह कि मुझे विधिवत तरीके से एमीगोज आबकारी लायसेंस एफ.एल. 4(क)
व्यावसायिक क्लब के परिसर में विदेशी मदिरा के आधिपत्य एवं विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति प्रदान की गई है तथा मैं अनुज्ञप्तीधारी होकर विधिवत तरीके से क्लब
का संचालन करता हूँ।

2..यह कि हमारी संस्था एमीगोज दिनांक 15 अगस्त 2021 को आबकारी विभाग के अनुसार शीलबंद विधिवत तरीके से कर दी गई थी तथा उक्त दिनांक को
हमारी संस्था पूरी तरीके से बंद थी। यह स्पष्ट है कि 15 अगस्त को संस्था बंद रहती है जिसके संबंध में सी.सी.टी.वी. उपलब्ध है।

3..यह कि हमारी बंद संस्था को खुला बताते हुए फर्जी तौर पोर्टल न्यूज चैनल के संचालक रवि शुक्ला के द्वारा फर्जी तौर पर अपने पोर्टल चैनल में हमारी बंद
संस्था को खुला बताते हुए एक फर्जी फोटो डाला गया है जिसमें संस्था को खुला दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि उक्त फोटो पुराना है तथा हमारी संस्था एमीगोज का ना होकर महाराणा प्रताप चौक स्थित प्लेटिनम संस्था
का है। इस प्रकार भिन्न स्थान के फोटो को भिन्न स्थान का बताकर फर्जी एवं कूटरचित न्यूज बनायी गई है। ऐसा कर हमारी संस्था को बदनाम किया जा रहा है।

4..यह कि कथित पोर्टल के संचालक पत्रकार रवि शुक्ला के द्वारा हमारी बंद संस्था को खुला बताकर हमे बदनाम करने का प्रयास किया गया है तथा ऐसा
करने के लिये फर्जी एवं कूटरचित फोटोग्राफ डाले गये है जो कि कानूनन अपराध है तथा छलकपट धोखाधड़ी भी है। ऐसे पोर्टल न्यूज संचालक के
विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 472 के अंतर्गत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। अतः माननीय महोदय से प्रार्थना है कि कथित पोर्टल न्यूज के संचालक रवि शुक्ला निवासी तेलीपारा रोड आर.के. रोड हाउस गली नं. 3, आया कश्यप गली के सामने बिलासपुर के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471,
472 के अंतर्गत फर्जी एवं कूटरचित फोटो डालकर फर्जी न्यूज चलाने के परिपेक्ष्य में उपरोक्त विधान के अंतर्गत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर साथ ही साथ
आई.टी. एक्ट के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा हो।

इस सम्बन्ध में अब देखना हाल यह होगा कि बिना साक्ष्य के फर्जी खबर चलाने वाले रवि शुक्ला पर कठोर कार्यवाही होती है या अपने रसूख के दम पर रवि शुक्ला बचने में कामयाब होता है। लिखित शिकायत के बाद पूरे शहर में उक्त मामले में गरमाहट देखी गयी है।

देखें शिकायत की कॉपी-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button