सक्ती

चाकू से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे

जिला सक्ति थाना प्रभारी मालखरौदा ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि :- प्रार्थी नरेश कुमार सहनी पिता सुरेश सहनी उम्र 20 वर्ष साकिन सिंघाचारी नान्पुर, सीतामढ़ी (बिहार) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी / पीड़ित मोबाईल कव्हर व हेडफोन बेचने का काम करता है जो मिशन मेला मालखरौदा में दिनांक 25.12.2022 से मोबाईल व हेडफोन बिक्री करने हेतु दुकान लगाया है कि दिनांक 26.12.2022 के रात्रि करीबन 09:30 बजे इसके दुकान में 03 व्यक्ति आये और प्रार्थी को मोबाईल कव्हर एवं हेडफोन दिखाने को बोले मोबाईल कव्हर व हेडफोन दिखा रहा था उसी समय आरोपी मोबाईल कव्हर व हेडफोन को लेकर वहाँ से भागने लगा प्रार्थी के द्वारा सामान का रुपये मांगने पर आरोपी मनोज महिलांगे व अन्य 09 आरोपगीण तथा 01 विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा तू हम लोगों को जानता नही है कहते सभी एक राय होकर विधि विरुध्द जन समूह इकट्ठा कर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए धक्का मुक्की करते जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से शरीर में एवं चाकू से सिर में प्राण घातक हमला किये जिससे प्रार्थी के बायें तरफ गंभीर चोट लगा है रिपोर्ट पर अपराध क. 369/2022 धारा 294, 506,323, 307,147,148,149, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. आहिरे (भा.पु.से.) श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के निर्देशन पर तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा के द्वारा आरोपी (1) मनोज महिलांगे पिता श्याम लाल महिलांगे उम्र 30 वर्ष, (2) कैलाश बंजारे पिता ननकी दाऊ बजारे उम्र 24 वर्ष, (3) महेन्द्र कुमार महिलांगे पिता समारु लाल उम्र 21 वर्ष, (4) अमन महिपाल पिता धनसाय उम्र 20 वर्ष (05) गुलशन कुमार महिपाल पिता मोहन लाल उम्र 20 वर्ष ( 6 ) गौरव महिपाल पिता रनसाय उम्र 20 वर्ष, (7) अमित खुटे पिता बलीराम खुटे उम्र 20 वर्ष (8) रतन महिलांगे पिता समारु लाल उम्र 20 वर्ष (9) अरविन्द ढिल्लो पिता संतोष ढिल्लो उम्र 25 वर्ष, (10) प्रकाश दिनकर पिता जगदीश दिनकर उम्र 25 वर्ष एवं एक विधि से संघर्षरत बालक सभी साकिनान सारसकेला चौकी फगुरम थाना डभरा को घेरा बंदी कर ग्राम सारसकेला में पकड़े आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा उक्त जुर्म स्वीकार करने व आरोपियों के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को दिनांक 27.122022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, प्र.आर. दामोदर जैसवाल, आरक्षक शत्रुधन जांगडे, सूरज सिदार, शनि जोशी, दिपेन्द्र मधुकर, राजू खुंटे, डमरुधर गबेल, रोहित सिदार, दिनेश सिदार, रामा रात्रे, राजेन्द्र कुर्रे, लक्ष्मी उरॉव, म.आर. घरमिन सिदार की थाना स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button