लवन से धीरेन्द्र साहू


छत्तीसगढ़ में आवास योजना को बंद कर लाखो गरीब परिवारों से छिन लिया गया छत – सहदेव जोशी

लवन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के दिशा निर्देश पर मोर आवास मोर अधिकार के तहत पीएम आवास में जिन हितग्राहियों का नाम प्रतिक्षा सूची में नाम दर्ज है, उनसे भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव-गांव पहुंचकर फार्म भरवाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन सहदेव जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा पिछले चार सालों में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के पास 12 लाख आवास का पैसा भेजा गया। फिर भी कांग्रेस सरकार ने गरीबों को आवास के लिए पैसा जारी नहीं किया। जिसकी वजह से गरीब परिवार का सपना अधूरा रह गया है। श्री जोशी ने कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है, झूठ बोलना इन्हें अच्छी तरह से आता है। जन घोषण में किये गए वादे अभी तक पूर्ण नहीं किये। कांग्रेस सरकार का चार साल बीत गया। बीते इन चार वर्षो में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गरीबों की हक पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीबों को 2022 में ही पक्का छत देने का वादा किया था और इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार को राशि भी भेजी गई थी लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीबों की चिन्ता न कर योजना पर काम करना ही बंद कर दिया। जिससे लाखो गरीब परिवार को पक्का मकान नसीब नहीं हो रहा है। अभी भी अधिकांश परिवार ऐसे है जिनका हर तरह की औपचारिकताएं पूर्ण हो चूकी है। मात्र खाते पर पैसा आना बाकी था और मकान निर्माण का काम शुरू होना था। लेकिन यह सब धरी की धरी रह गई। प्रधानमंत्री आवास योजना को छत्तीसगढ़ में बंद किये जाने की वजह से लाखो गरीब बेसहारा लोगों से छत छिन गया है। बरसात के दिनों में कुछ गरीबों का तो छत ही गिरकर टुट गया है, जिनका सहारा भी कोई नहीं है। जोशी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब से छत्तीसगढ़ में आई है तब से लेकर मानो विकास पर विराम लग गया है। यहा तक की छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते है तो गिरते हुए स्कूल पहुंच रहे है, क्योकि कांग्रेस सरकार सड़क की मरम्मत हीं नहीं करा पा रही है। आवास योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने करोड़ो लोगों को आवास देकर पक्का मकान दिया है। अन्य राज्यों में इनका लाभ ले रहे है लेकिन हमारी छत्तीसगढ़ प्रदेश इस योजना से छुट गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह गरीबों को पक्का मकान देने मे कदम बढ़ाए। लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा हर गांव में पहुंचकर जनता का समर्थन ले रही है। आने वाले 2023 के चुनाव में भाजपा कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button