रायगढ़

NHRCCB ने तमनार थाने मे किया पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन

लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता चन्द्रभान जगत

तमनार, दिनांक 22/10/22,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर रणधीर कुमार और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के मार्गदर्शन में इक्कीस अक्टूबर को तमनार पुलिस थाना में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें ब्यूरो के द्वारा तमनार थाना में पदस्थ थाना प्रभारी जी पी बंजारे, डाक्टर आर्या जायसवाल, नरसिंह यादव,देवू राठिया, अनूप कुजूर, पारसमणी, संतोष कुर्रे, उषा रानी, कमलेश्वर सिंह, किशोर, बसंत तिर्की, भूपेश राठिया संजय नेताम, यशवंत यादव,एम लकड़ा, सहित समस्त बीस पुलिस कर्मियों को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सादर सम्मानित किया गया

।इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संभाग अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती सरस्वती पटनायक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत -चीन सीमा पर इक्कीस अक्टूबर उनसठ को चीनी सैनिकों ने घात लगा गोलियां चलाकर ग्रेनेड से भारतीय फौजियों पर आक्रमण कर दिया था। परिणाम स्वरूप दस भारतीय फौजी शहीद हो गए।उनकी बहादुरी को स्मरण करने देश भर में प्रति वर्ष इक्कीस अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के समस्त पदाधिकारी, सदस्यों ने दिवंगत शहीदों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित किए

।थाना प्रभारी जी पी बंजारे ने ब्यूरो के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ब्यूरो के द्वारा सदैव सुझाव प्रदान करते रहें। संभाग अध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल ने भी अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के ब्लाक अध्यक्ष पेयूष पटनायक, ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती विलासिनी प्रधान, सदस्य डिग्री लाल साहू, अमरदीप चौहान,हलधर, संतोष साव, देवमती, सुशीला साव,दुरपति चौधरी, रेवती चौधरी, सुजीत चौहान, गोविंद राम सिदार, अशोक बेहरा, जयशंकर प्रसाद डनसेना उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button