रायगढ़

महानदी के विकराल रूप से प्रभावित एवं बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में अपनों के बीच पहुंचे यूथ आइकॉन ओपी चौधरी

कल दिनांक :- 30/08/2020 , दिन – रविवार को यूथ आइकन श्री ओपी चौधरी जी अपनों के बीच पहुंचे साथ ही मौजूद थीं रायगढ़ की लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय जी। लोगों की समस्या को देखकर ओपी जी ने कहा कि बाढ़ से जो जनमानस को, खेतों को, घरों को , पशुओं को जो नुकसान हुआ है वो मन को काफी आहत करता है । उन्होंने कहा – मैं इस मुसीबत की घड़ी में आप सभी के साथ सदैव खड़ा हूं । आपको कोई भी परेशानी महसूस हो तो मुझे तुरंत अपनी समस्या बताइए मैं प्रशासन से कहकर तुरंत समस्या का समाधान कराऊंगा ।यूथ आइकॉन श्री ओपी चौधरी ने कहा कि बाढ़ की इस विभीषिका ने क्षेत्र में भारी क्षति पहुचाई है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत बाढ़ की क्षति का आंकलन करे और मुआवजा

प्रदान करे। जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें बांस बल्ली तिरपाल जैसे आवश्यक संसाधन दिए जाएं। श्री चौधरी ने कहा कि इस विभीषिका में पक्के के मकानों की वजह से न केवल क्षति कम हुई वरन उनकी छतों की वजह से लोगो की जिंदगी भी बची है ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले पक्के मकानों की उपयोगिता स्वतः सिद्ध होती है। उन्होंने कहा वैसे भी किसी गरीब का मकान यदि पक्का हो जाये इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से प्रधानमंत्री आवास पर लगी अघोषित रोक हटाने की मांग भी की है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button