कोरबा

11 महीने बाद होगा कांग्रेस का तख्त पलट रवि भगत रवि भगत

लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल से बोधन चौहान कोरबा


माननीय नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी का प्रथम कोरबा आगमन पर विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया सबसे पहले रवि भगत जी का स्वगात रामपुर विधानसभा के कुदमुरा मंडल में युवा मोर्चा व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा करमा में स्वगात किया गया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया फिर करतला मंडल मे उसके पश्चात उरगा चौक मे बरपाली मंडल व उरगा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वगात किया फिर प्रदेश अध्यक्ष जी माँ सर्वमंगला मंदिर में माँ सर्वमंगला माँ के आशीर्वाद लेकर स्वगात कार्यक्रम सुनालिया जेवलर्स के पास सम्मिलित हुए फिर टीपी नगर मे अभिनंदन कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए फिर भाजपा कार्यलय मे स्वगात कार्यक्रम कार्यकर्ता कार्यक्रम के पश्चात उनका ओजस्वी उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल 11 महीने है और इस 11 महीने मे हमे कांग्रेस का 12 बजाना है और उन्हें पूरे छत्तीसगढ़ मे उखाड़ फेंकना है और एक बार पुनः भाजपा की सरकार बनाना है इसके लिए हम सभी को कमर कसना है उद्बोधन के पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया उसके बाद फिर कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर बरगद के पुजा किया जो कि कोयला तस्करी की साक्षी है उसके बाद फिर आदिवासी शक्ति पीठ मे जाकर पुजा अर्चना कर आदिवासी सभी संगठन से भेट मुलाकात करके समाजिक कार्यक्रम करमा महोत्सव नकटी खार गये वहाँ उस कार्यक्रम मे प्रदेश के पुर्व गृहमंत्री व वर्तमान रामपुर विधायक श्री ननकी राम जी के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उसके बाद रायपुर के लिए रवाना हुए इस कार्यक्रम जिले के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह जी महामंत्री श्री संतोष देवांगन श्री टिकेश्वर राठिया युवा मोर्च जिला अध्यक्ष श्री पंकज सोनी महामंत्री श्री नरेन्द्र देवांगन श्री अनूप यादव श्री लक्ष्मी श्रीवास मंडल अध्यक्ष कुदमुरा श्री नटवर शर्मा मंडल अध्यक्ष करतला श्री कुल सिंह कँवर मंडल अध्यक्ष उरगा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री धनंजय जी श्री मिंटु जी श्री किशन अजय कंवर महामंत्री अनु. जन.जा भाजपा जिला कोरबा श्री हरीश साहू श्री कृष्ण राय जी श्री कमलेश अंनत व जेष्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता गड़ उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button