कोरबा

2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में तरदा में हुआं विशाल रक्तदान

लाइव भारत 36 न्यूज से बोधन चौहान

जिला कोरबा ग्राम पंचायत तरदा, जनपद पंचायत करतला (कोरबा) में विशाल रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में तरदा युवा सेवा समिति व निः स्वार्थ सेवा संस्थान छ ग के तत्वाधान में सहयोगी संस्थाओं एवं आसपास गांव के युवा साथियों के विशेष सहयोग से 2 अक्टूबर रविवार को विशाल रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 17 यूनिट रकतदान वीर रक्तदाताओं के द्वारा किया गया । इस रक्तदान शिविर में तरदा युवा सेवा समिति के सभी सदस्य, तरदा के स्कूल स्टाफ , ग्राम बैगापली के युवा साथी , नजदीकी ग्राम पंचायत कथरिमाल के युवा साथी के द्वारा बढ़ चढ़ कर बहुत उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया गया और अपने स्वैक्षा से रक्तदान किया गया और बहुत से ग्रामीण लोग रक्त समूह का परीक्षण का लाभ लिए । यह शिविर तरदा पंचायत का पहला विशाल रक्तदान शिविर था जिससे युवा साथी का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा । सिकलसेल व थैलेसीमिया जैसे बच्चो के रक्त की आवश्यकता की पूर्ति किये जाने के उद्देश्य से किया गया है । इस आयोजन में बहुत से ऐसे रक्त दाता है जो अपने जीवन का पहला रक्तदान रहा इस शिविर उनका मनोबल उत्साह पूर्वक रहा। उप स्वास्थ्य केंद्र तरदा स्वास्थ्य कर्मियों सहयोग रहा इस शिविर में धरम ब्लड बैंक चांपा के स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान का कार्य संपादित किया गया । निः स्वार्थ सेवा संस्थान ,रक्षक सेवा संस्थान जांजगीर, श्री राष्ट्रीय राजपुर करनी सेना जांजगीर- चांपा , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नवीन शाला महाविद्याल नवागढ़, श्री राधा कृष्ण रक्त सेवा संस्थान

जांजगीर चांपा के सहयोग से इस शिविर सफल रहा इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नए रक्तदाता को रक्तदान से जोड़ना था जो कि सफल रहा। इसमें सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । और रक्तदान करने के विशेष लाभ के बारे में बताया गया । जिसमें शामिल हमारे तरदा युवा समिति के मुख्य सदस्य राज कुमार जायसवाल , विनोद पटेल, राजू सिंह, यंच पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, उमाशंकर पटेल , रामविनय पटेल, शैलेन्द्र पटेल, राजेश जायसवाल, रुद्र शरण , प्रकाश महंत, दिलेराम पटेल गुरुजी , रामलाल जायसवाल, रथराम पटेल, निर्मल कौशिक , पुष्पा पटेल, शिवानी चौहान इन सभी का आभार जो की बहुत अच्छा सहराहनिय कार्य रहा जो कि अपने गांव के उज्वल भविष्य के लिए इस शिविर का आयोजन किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button