जांजगीर-चांपा

शासकीय हाई स्कूल आमनदुला मे सामान चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला जाजगीर चांपा मालखरौदा थाना प्रभारी ने बताया की प्रार्थी प्राचार्य शास. उच्च. माध्य. विद्या. आमनदुला का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.08.2022 के शाम 04:30 बजे स्कूल बंद किये थे और दिनांक 27.08. 2022 को सुबह स्कूल जाने पर पता चला कि ICT लैब एवं डीजिटल क्लास रूम के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था जहाँ शिक्षकों के साथ जाकर देखने पर ICT लैब एवं डीजिटल क्लास रूम के अंदर रखे 6 नग कम्प्युटर मोनिटर 7 नग थिंकलाईन, 9 नग कम्प्युटर कम्प्युटर की-बोर्ड, 12 नग माउस, 1 नग डी लिंक. 1 नग सी.पी. यू. 1 नम यूपीएस 6 नग आर.जे. 45 केबल, 01 नग प्रोजेक्टर पर्दा एवं 12 नब चेयर कीमती लगभग 1,20,000 रुपये की सामान को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गये है रिपोर्ट पर अपराध क. 233 / 2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द किया गया है।

  • प्रकरण चोरी संबंधी होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी (रा.पु.से.) के निर्देशन पर एवम् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा द्वारा आरोपियों के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी (1) दुलेश कुमार सिदार पिता भागीरथी सिदार उम्र 21 वर्ष साकिन आमनदुला (2) विनोद लहरे पिता संतराम लहरे उम्र 20 वर्ष, एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक सभी साकिनान आमनदुला थाना मालखरौदा को पूछताछ / साक्षात्कार करने पर सभी ने भागवत सूर्यवंशी पिता पुरानिक सूर्यवंशी साकिन आमनदुला के साथ मिलकर शास. उच्च. माध्य. विद्या. आमनदुला का ताला तोड़कर उपरोक्त मशरूका चोरी कर सभी सामान को आपस में बाँटना स्वीकार किये आरोपी (1) दुलेश कुमार सिदार पिता भागीरथी सिदार उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 01 नग मानिटर, 1 नग की-बोर्ड, 1 नग माउस, 1 नग प्रोजेक्टर कुल जुमला कीमती 43400रु. आरोपी (2) विनोद लहरे पिता सेतराम लहरे उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 1 नग मानिटर, 1 नग की-बोर्ड, 1 नग माउस, लोहे का सूजा जुमला कीमती 3400रु.।
  • विधि से संघर्षरत 02 बालको से 1 नग डी लिंक. 1 नग यूपीएस कीमती 15400रु. एवं 1 नग मानिटर, 1 नग की- बोर्ड, 1 नग माउस, 1 नग सीपीयू कीमती 32700 कुल जुमला कीमती 94,900रु.को बरामद किये हैं। एवं अन्य सामान को भागवत सूर्यवंशी पिता पुरानिक सूर्यवंशी के द्वारा लेकर भाग जाना बतायें है जिसपर पर आरोपीगण एवं विधि से संघर्षरत 02 बालकों को दिनांक 30.08 2022 को विधिवत गिरफ्तार/ निरुद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
    आरोपीगण को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि जे०के० वर्मा, सउनि सुकुल सिंह सिदार, आरक्षक बलवंत चन्द्रा, डमरुधर गबेल, शनी जोशी, सूरज सिदार, शत्रुधन जांगडे, राजेन्द्र कुर्रे, म.आर. धरमिन सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button