जांजगीर-चांपा

जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया


जांजगीर चांम्पा जिला के मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवगांव में चारो दिशा में जल ही जल बाढ़ ने इस कदर गदर मचाया है की गांव बस्ती रोड किनारे आसपास घर नाला किनारे के आसपास निवास करने वाले लोग थे मुरारी बरेट अमीरचंद जैसे कि और वे अपने घर में पानी आने लगा तो छोड़ दूसरे जगह पर चले गए हैं कोई किसी के घर में बना लिया है तो कोई स्कूल भवन तो कोई पंचायत भवन में ठहरे हुए हैं जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है लगातार बारिश जिले के नदिया वा नहरे पुरी तरह उफान पर है गलियों में जलजमाव हो गया है बरसात देखकर ऐस जहां पिछले 48 घंटे से बारिश के बाद गली मोहल्ले सभी तरफ ऐसा नजर आ रहा था कि नदी नरवा जैसे गली भी दिख रही है

अधिक समय से बारिश झमाझम हो रही है लगभग 4 दिनों से भगवान भास्कर का दर्शन नहीं हुआ है लोगों के कपड़े तक नहीं सुखा पाए हैं बारिश के कारण लोग कहीं आने जाने से भी कतरा रहे हैं बारिश से सब लोग ऊब चुके हैं कुछ ऐसे गांव बारिश बंद होने के इंतजार में है लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना ने लोगों की बेचैनी और भी बढ़ा दी है

लाइव भारत 36 न्यूज़ जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button