जशपुर जिला

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता इसके लिए कड़ी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है :-यू. डी. मिंज

सफलता के शिखर पर हमेशा ही स्थान रिक्त होता है और इस शिखर पर पहुँचने का एकमात्र उपाय है मेहनत:-यू. डी. मिंज

संसदीय सचिव यु.डी.मिंज ने बच्चों को सफलता का मंत्र दिया कहा परीक्षा की चिंता न कर, करें कड़ी मेहनत सफलता खुद आपके कदमों में होगी

संसदीय सचिव यु.डी.मिंज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी के शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल

जशपुर

विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन यु.डी.मिंज की उपस्थिति मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया! ज्ञात हो कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की महत्वकांक्षी योजना है.

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी में शाला प्रवेश उत्सव मे संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन यु.डी.मिंज के द्वारा माँ सरस्वती जी की चित्र पर पुष्प और दीप जलाकर छात्रों के जीवन की मंगल कामना की गई और छात्रों एवं शिक्षको द्वारा स्वागत गान, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया जिससे छात्रों मे भारी उत्साह देखने को मिला!छात्रों को तिलक चन्दन माला पहना कर शाला प्रवेश कराया गया

इस अवसर पर संसदीय सचिव यू डी मिंज ने छात्र छात्राओं को परीक्षा के संबंध बताते हुए कहा कि जीवन में परीक्षाऐं क्यों जरुरी है और क्यों
जीवन मे परीक्षाऐं अनंत है. स्कूली जीवन, कैरियर व्यवहारिक सामाजिक सार्वजनिक जीवन की परीक्षा का किस प्रकार महत्व है.

उन्होंने कहा कि सफलता के लिये परीक्षा ली जाती है भले ही परीक्षा हमें बोझिल लगता है मगर हमको कामयाब बनाता है. किसी भी प्रकार की सफलता का मार्ग आसान नहीं है.सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता उसके लिये कठिन मार्ग पर ही चलना होता है इसीलिए इतनी परीक्षाऐं है जो आपको मजबूत बना कर आपको सफलता दिलाती है
उन्होंने कहा कि सफलता के शिखर पर हमेशा ही स्थान रिक्त होता है और इस शिखर पर पहुँचने का एकमात्र उपाय है मेहनत इसलिए जी तोड़ मेहनत करें सिर्फ मेहनत करें फिर देखिए कामयाबी आपके कदम चूमेगी.
जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अजेम टोप्पो, जनपद उपाध्यक्ष सेराज खान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आपट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस इलियास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इफ़्तेखार हसन,सेवा दल जिलाध्यक्ष दुर्गा कंसारी, जनपद सदस्य प्रदीप गुप्ता शिक्षा समिति अध्यक्ष रितेश नायक के द्वारा छात्रों को तिलक चन्दन माला पहना कर शाला प्रवेश उत्सव और शाला प्रवेश कराया गया

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button