जशपुर जिला

कुनकुरी से लवाकेर स्टेट हाईवे को लेकर सांसद गोमती साय के तीखे हुए तेवर।सड़क की सुधार नही हुई तो बैठ जाएंगी धरने पर

जशपुर :- जिले के कुनकुरी से लावाकेरा स्टेट हाईवे को लेकर राजनीति थमने का नाम नही ले रही है।इस हाईवे को लेकर महीनों से मुखर होकर विरोध करने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं का विरोध और तेज होने की संभावना बढ़ गयी है।भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अब इस हाईवे को लेकर भाजपा सांसद के तेवर तीखे हो रहे है।
भाजपा सांसद गोमती साय ने कहा है कि कुनकुरी से लेकर तपकरा लावाकेरा उड़ीसा स्टेट हाईवे को अगर तत्काल और गुणवत्ता के साथ ठीक नहीं किया तो पूरी जनता के साथ वह इसी सड़क पर धरने पर बैठ जाएंगी ।मुनादी डॉट कॉम से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उड़ीसा जाने का यह प्रमुख मार्ग है और इस सड़क की बदहाली चरम पर है ।इस सड़क से गुजरने वाले सैंकड़ो हजारों लोगो को जहरीले डस्ट फांकने पड़ रहे हैं।डस्ट के चलते सड़क किनारे रहने वाले लोग कोरोना काल से पहले से ही मास्क लगाकर रोजमर्रा का काम कर रहे है लेकिन विभाग के अधिकारियों को इसका कोई चेत नहीं है ।
उन्होंने आगे कहा कि पीडब्लूडी के अधिकारियों को उन्होंने चेताया है कि कुनकुरी से लावाकेरा सड़क को पूरी गुणवत्ता के साथ और ततपरता से मरम्मत नही हुआ तो तपकरा क्षेत्र की जनता के साथ वह इसी सड़क पर धरना देने को मजबूर हो जाएंगी ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ कुनकुरी से संतोष शार्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button