जशपुर जिला

मंजिल तक वही पहुंचेगा जो सभी बाधाओं को पार करेगा,सिर्फ परिश्रम से ही मिलेगी सफलता – यू. डी. मिंज

संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने छात्र छात्राओं से कहा शिक्षा ही जीवन का मुख्य आधार

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के मुख्य अतिथ्य में शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कुल बासनतला में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

जशपुर :-

कुनकुरी विकासखंड के शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कुल बासनतला में शाला प्रवेशोत्सव, विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन यू.डी. मिंज के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया।जिसमें में पूर्व माध्यमिक शाला बासनताला, प्राथमिक शाला बासनताला,प्राथमिक शाला जोरातराई प्राथमिक शाला नावापारा के शिक्षक एवं बच्चे भी शामिल हुए ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को विद्यालय के प्रवेश द्वार से शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कुल बासनतला के बच्चे संगीत एवं नृत्य के माध्यम से स्वागत किये.

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू. डी. मिंज द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया।इसके बाद राज्यगीत का गायन किया गया।तपश्चात सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि और सभी अतिथियों का भावपूर्ण शब्दों में स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर ,मिठाई खिलाकर और निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें भेंट कर विद्यालय में विधिवत प्रवेश कराया गया।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा कि जीवन का मुख्य आधार ही शिक्षा है, शिक्षा संस्कार सिखाती, शिक्षा विनम्र बनाती, शिक्षा से ज्ञान प्राप्त होता है फिर शिक्षा हमारा कैरियर बनाती है, शिक्षा से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. इसलिए शिक्षा की महत्ता को सबको समझना है, मेहनत करना है और आगे बढ़ना है. जीवन में सफलता के लिए विद्यार्थियों को सिर्फ और सिर्फ मेहनत करना है. आप आज ही लक्ष्य निर्धारित कीजिये और उसके लिए परिश्रम कीजिये सफलता का आकाश खुला है और आपका प्रतीक्षा कर रहा है वहाँ वही पहुंचेगा जो सभी बाधाओं को पार करके पहुंचेगा

शाला प्रवेश उत्सव में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. इफ्तेहार हसन , बसंत बेक बीडीसी, विजय कुमार यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला, बंशीधर आपट, रवि यादव, विपिन अम्बष्ट विकासखंड स्रोत समन्वयक कुनकुरी, संस्था के प्राचार्य श्रीमती व्ही पी खलखो , वरिष्ठ लेखापाल मुकेश सिंह एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक बासनताला मो. शाहीद खान , भेलवांटोली संकुल शैक्षिक समन्वयक जुबराज यादव ,संकुल शैक्षिक समन्वयक बिलासपुर गणेश यादव, संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा सरपंच एवं ग्रामीण जनताओं की उपस्थिति में मनाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button