जशपुर जिला

-तहसील परिवार ने दी लिपिक को विदाई। फरसाबाहर के तहसील कार्यालय मे कार्यरत लिपिक हुए सेवानिवृत।……..
तहसील कार्यालय फरसाबहार जिला जशपुर में कार्यरत लिपिक श्री केदारनाथ सिंघी सहायक ग्रेड 3 को उनके सेवानिवृत पर दी विदाई।

विदाई समारोह में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री शबाब खान जी , तहसीलदार श्री कमलेश मिरी जी , नायब तहसीलदार श्री ओंकार बघेल जी ,राजस्व निरीक्षक श्री कन्हैया लाल डेलकी जी ,विनीत तिग्गा ,
श्री शरद कश्यप , श्री देवकुमार पटेल जी ,श्रीमती गायत्री पैंकरा ,श्रीमती प्रेमा पैंकरा,
श्री राना सिंह ,श्री प्रदीप पैंकरा ,श्री मानदूड़ जी सेवानिवृत,
कार्यालय में कार्यरत अधिवक्ता
दस्तावेज अधिवक्ता श्री मदनमोहन यादव जी ,बोधराम जी ,एवम समस्त अधिवक्ता गण
माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ से स्वागत कर तहसील कार्यालय से उनके निवास स्थान तक पहुंचाये।
एवम विदाई समारोह में परंपरागत समारोह कर कार्यालय की ओर से श्रीफल,पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिन्ह से उनका सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया ।

श्री केदारनाथ सिंघी सहायक ग्रेड 2 में सन 1985 से राज्य परिवहन में सेवा देते हुए जगदलपुर डिपो में सन 2000 में कार्यरत रहे , मध्यप्रदेश विभाजन के उपरान्त सन 2006 में जशपुर जिले में जिला कार्यालय में 1 वर्ष सेवा दिए उसके बाद फरसाबहार नई तहसील के गठन के पूर्व जुलाई 2007 में तहसील कार्यालय में पदस्थ हुए तबसे आज दिनांक तक निर्बाध सेवा दी
एवम फरसाबहार क्षेत्र जनताओ का दिल भी जीता, नायब नाजिर शाखा में सन 2010 से लगातार
कार्य करते उनका कार्यकाल समाप्त हुआ और विदाई समारोह परंपरा के अनुसार रात्रि भोज के उपरांत श्रीफल ,स्मृति चिन्ह ,भेंट करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button