जांजगीर-चांपा

मोटरसाइकिल चोरी के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला जाजगीर चांपा - घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.04.2022 को प्रार्थी लक्ष्मीनारायण यादव साकिन सिरली एवं विजय कुमार यादव पिता अच्छेलाल यादव साकिन छोटे रवेली का चौकी अड़भार आकर पृथक- पृथक रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 13.04.22 को उनके मोटर सायकल हीरो एच. एफ. डिलक्स को किसी अज्ञात चोर द्वारा बस स्टैण्ड अड़भार एवं बंजारी रोड हरदी से चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी अड़भार थाना मालखरौदा से अप क्रमांक 91/22 धारा 379 भादवि एवं अप क्रमांक 92/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया | घटना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चाम्पा (भा.पु.से.) श्री अभिषेक पल्लव, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती तस्लीम अरिफ खान एवं थाना प्रभारी मालखरौदा विनोद मंडावी को अवगत कराया गया था जो वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश देने घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया | तीन संदेहियों के द्वारा मोटर सायकल चोरी करते नजर आये उक्त सीसीटीवी फुटेज को आसपास के लोगों को दिखाया गया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को भेजा गया जिसमें लोगों के द्वारा उसका पहचान पिंटू उर्फ राहुल अग्रवाल निवासी भदरी चौक फगुरम, मनीष खूंटे निवासी कुधरी एवं भूपेंद्र शर्मा निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान किये जिसका पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त आरोपियों के द्वारा ग्राम चपले में चोरी किये मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप. निरी. नवीन पटेल के नेतृत्व में सहा. उप. निरी. श्याम लाल पैकरा प्रधान आर 333 पुष्पेंद्र कंवर, आर,. जोगेश राठौर, उमेश साहू के रवाना होकर चपले पहुंचकर उक्त तीनों संदेहियो को हिरासत में लेकर थाना आये जिसे सूझबुझ् एवं कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर तीनों मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये एवं चोरी किये गए मोटर सायकल को बरामद करा देना बताये जिसमें आरोपी भूपेंद्र शर्मा के कब्जे से हीरो एच. एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी. 11 एम.बी. 5639 एवं मनीष खूंटे के कब्जे से मोटर साइकल हीरो एच. एफ.डिलक्स क्रमांक सी. जी. 11 ए. आर. 7333 को जप्त किया गया

एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार ज्यडिशियल रिमांड भेजा गया | एवं तीनों आरोपियों के द्वारा चंद्रपुर फगुरम एवं रायगढ़ क्षेत्र में चोरी कर मोटर साइकल बेचना बताये | उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप. निरीक्षक नवीन पटेल, सहा. उप निरी. श्याम लाल पैकरा प्र. आर. 333 पुष्पेंद्र कुमार प्र. आर. 286 दिलीप खलखो, आर. जोगेश राठौर, उमेश साहू, रामकुमार यादव, मोतीगोपाल, डिलेश्वर् साहू, देव पटेल, अशोक साहू, श्याम हरवंश, सुरेंद्र सिदार का सराहनीय योगदान रहा |

लाइव भारत 36न्यूज से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button