कोरबा

आरएसएस शिवाजी उपनगर, बांकी में पथसंचलन के साथ मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव


छत्तीसगढ़ / कोरबा / बांकीमोंगराः- भारतीय काल गणना एवं भारतीय संस्कृति विश्व में प्राचीनतम है । गौरवमयी संस्कृति एवं भारतीय पुरातन इतिहास को स्मरण करने हेतु, वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाने की परम्परा है । इसी कड़ी में अपने जिला कोरबा, (छत्तीसगढ़) के शिवाजी उपनगर, बांकीमोगरा का वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं आद्य सरसंघ चालक प्रणाम आयोजित किया गया । जिसमे शिवाजी उपनगर के स्वयंसेवक बंधुओं ने, सोमवारी बाजार स्थित शिव मंदिर से पथसंचलन करते हुए, नगर भ्रमण करते हुए वापिस शिव मंदिर पहुंची । जहां अल्प विराम के बाद आद्य सरसंघ चालक प्रणाम किया गया , तत्पश्चात संघ के परम्परा अनुसार भगवा ध्वज लगाकर शुभाषित, आशीर्वचन, सामूहिक गीत एवं एकल गीत आदि के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक अनुशासित संगठन है का परिचय दिया । निश्चित की बांकी नगर के आम जन मानस में संघ के प्रति श्रद्धा की भाव जगी है । पथसंचलन के मार्ग में बांकीमोंगरा पुलिस आगे आगे चलकर मार्ग बाधित न हो करके व्यवस्था की गई । नगर के महिलाएं, व्यापारी आने अपने घर/प्रतिष्ठान के सामने पुष्प वर्षा कर, स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया । भाजपा पार्षद ने भी अपनी महिला साथियों के साथ, तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों को संचलन हेतु विदा किया । मुख्य वक्ता किशोर बुटोलिया, माननीय जिला संघ चालक अपने उद्बोधन में कहा कि, डॉ हेडगेवार जी ने हिंदुओं की व्यथा को समझते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की । अपना सम्पूर्ण जीवन इस संघ रूपी वटवृक्ष को सींचते हुए भारतीय सनातन परम्परा को बचाने का कार्य किया है । आज उनके जन्म दिवस पर उन्हें विशेष रूप से याद किया जाना चाहिए, जिन्होंने खून के पानी होने तक मां भारती की सेवा की


आज डॉ हेडगेवार जी का सपना, कुछ हद साकार होता दिख रहा है । हिन्दू संगठित हो रहा है। कोरबा जिले के कई नगर , ग्राम , बस्ती , को सजाकर भगवामय कर दिया गया है । माननीय जिला संघचालक ने सम्मानित नगर वाशी एवं स्वयंसेवक को यह भी बताया कि, हिन्दू ही वह कौम है जो सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया के विचार को आत्मसात करती है । मगर विधर्मी, राष्ट्रविरोधी ताकतें हिंदुओं को संगठित होकर कार्य करने को सांप्रदायिक बतलाती हैं ,
इस तरह नगर के आम जन, माता भगिनी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यपद्धति को समझाया गया । उपस्थित स्वयंसेवकों को राष्ट्र सर्वोपरि का संकल्प दिलाया ,
कार्यक्रम का संचालन बुद्धि सागर शाही जी, सामूहिक गीत ज्ञान सोनी, सुभाषित संजय सिंह, आशीर्वचन शशि विश्वकर्मा, एकल गीत श्याम सिंह ने लिया, सूचना अधिवक्ता बृजेश सिंह एवं आभार प्रकट प्रमोद अग्रवाल जी ने की ।
इस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बांकी मोंगरा में एक सुसंगठित एवम् अनुशासित संगठन का परिचय देते हुए, हिन्दू नव वर्ष, चैत्र प्रतिपदा को भव्य तरीके से मनाया गया ।


लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button