कोरबा

पी डी एस चांवल की खुल्लम खुल्ला अफरा तफरी की शिकायत किया प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करता रहा न्याज नुर आरबी

मो. न्याज नूर आरबी द्वारा जिला प्रशासन को विगत कई माह से जिला कोरबा में नान व खाद्य विभाग के संरक्षण में गरीबों के हक के चांवल की खुल्लम खुल्ला अफरातफरी की जानकारी शिकायत करी जा रही थी।


शिकायत पर जिला प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा था जिसके परिणामस्वरूप आज 22/09/22 को नागरिक आपूर्ति विभाग के कोरबा गोदाम के बाहर 1 ट्रक CG 12 S 6291 ट्रक चालक गोकुल पटेल सुबह लगभग 10:30 बजे कांटा पर्ची क्रमांक 45399 जिसमें कुल 452 बोरे में 380 बोरे में 188 क्विंटल पोर्टिफाइड चांवल, 25 बोरे में 12.50 क्विंटल चना, 25 बोरे में 12.50 क्विंटल नमक, 22 बोरे में 11.25 क्विंटल शक्कर समेत खाद्यान्न सामग्री लेकर कोरबा ग्रामीण क्षेत्र के सतरेंगा गांव पहुंचाने के लिए निकलकर गोदाम के मुख्य गेट के ठीक बाहर खड़ा किया व बारिश के मौसम का मौका पाकर गोदाम के बाहर लगभग 28 बोरा में 13 क्विंटल 55 किलो अर्थात 1355 किलो चांवल भ्रष्टाचार रुपी कृत्य करते हुए खुल्लम खुल्ला दिन के उजाले में नान गोदाम के सामने ही बेच दिया। जिसकी सूचना मो. न्याज नूर आरबी जिला सह संयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ को मिलने पर घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश किए तथा सूचना सही पाने पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा किए, चर्चा में अधिकारियों – कर्मचारियों द्वारा हीलाहवाली करते हुए हमारे विभाग से बाहर की कार्यवाही बताते हुए कार्यवाही न कर पाने की बात कही। जिस पर युवा नेता के द्वारा जिला प्रशासन के मुख्या कलेक्टर महोदय व अतिरिक्त कलेक्टर महोदय को जानकारी देकर PDS चांवल की अफरा तफरी होने का विश्वास दिलाते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन दूरभाष के माध्यम से किए।


जिसके फलस्वरूप कोरबा SDM हरिशंकर पैकरा के नेतृत्व में कोरबा तहसीलदार समेत 5 तहसीलदार व अतिरिक्त जिला खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, खाद्य निरीक्षक समेत विभागीय अधिकारी, कर्मचारी के साथ रामपुर पुलिस के कर्मचारी, आधा रात तक उक्त ट्रक के ड्राइवर व बालाजी ट्रांसपोर्ट संचालक के अनुपस्थिति में नान गोदाम के कंटाघर में उक्त ट्रक का तौल कराते हुए दूध का दूध और पानी का पानी कर 1355 किलो चांवल काम पाए जाने के मामले को पंजीबद्ध किया गया व आगामी कार्यवाही लंबित है। इस कार्यवाही के दौरान राजकुमार दुबे भी उपस्थित थे।

अब देखने वाली बात यह है कि 1355 किलो खाद्यान्न कम मिलने पर किस प्रकार से पेनाल्टी, चालानी व वैधानिक कार्यवाही कर जिले में खुल्लम खुल्ला व्यापक तौर पर चल रहे भ्रष्टाचार पर कठूराघाट स्वरूप कार्यवाही किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button