कोरबा

ACB/JTP कंपनी के दीपका क्षेत्र के ग्राम गोबरघोरा पेट्रोल पंप पर लूट की नियत से गोली चलाने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार

आरोपी:-1. विक्रम देव शाह उर्फ छोटु पिता संतोष कुमार शा ह उम्र 29 वर्ष निवासी गांधीनगर दीपका 2. लोकनाथ चुहटेलकर ऊर्फ वीरू पिता अमृत लाल उम्र 22 वर्ष निवासी ज्योतिनगर दीपका 3. विपिन कुमार सिंह पिता रामचन्द्र सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ज्योतिनगर दीपका

विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि तीनों आरोपीगण थाना दीपका क्षेत्र के निवासी है ।तथ आपस में दोस्त हैं। दिनांक 31.03.2022 को तीनों आरोपीगण एक राय होकर ACB/JTP कंपनी के गोबरघोरा स्थित पेट्रोलपंप के सेलसमैन से लूट करने की प्लांनिग किये जिसके तहस आरोपी विपिन अपने पास रखे देशी पिस्टल से लौसहोकर पेट्रोलपम्प के बाहर पहरेदारी कर रहा था तथा आरोपी 1. विक्रम देव शाह उर्फ छोटु 2. लोकनाथ चुहटेलकर ऊर्फ वीरू लालरंग की पल्सर मोटर सायकल में बैठकर दोपहर 14:30 बजे पेट्रोल पम्प पहुचे तथा सेल्समैन रोशन कुमार साहू के पास से दो सौ रूपये का पेट्रोल डलाये और पीछे बैठा आरोपी –लोकनाथ बाईक से उतरकर सेलसमैन रोशन साहू से बैग छीन्ने का प्रयास करने लगा सेल्समैन व उसके साथीयों द्वारा विरोध करने पर आरोपी विक्रम देवशाह सेल्समैन के उपर एक राउण्ड फायर कर दिया गोली सेल्समैन के सिर के बाजु से होते सीधे आगे रखे सीनटेक्स में जा लगी उसके बाद दोनों आरोपी बाईक से भागते हुए बाहर पहरा दे रहें अपने साथी को भागने का ईशारा करते अलग-अलग दिशाओं में भाग गये ,थाना दीपका पुलिस व सायबरसेल द्वारा घटना का CCTV फुटेज तथा आने जाने वाले सम्भावित रास्तों का CCTV फुटेज खंगाला गया और प्राप्त फूटेज को सोसल मिडिया के माध्यम से वायरल किया गया दिनांक 02.04.2022 के दोहपर को स्थानीय व्यक्ति द्वारा आरोपी के हुलिया अनुसार व्यक्ति को दीपका चौक सोनू रेस्टोरेन्ट के पास खडा होना बताया जिसे थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडकर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर वह घटना करने से इंकार किया ,जब उसके मोबाईल को चेक किया गया तो मोबाईल में उसके घटना दिनांक को पहने टी शर्ट की फोटो,तीनों आरोपीयों का साथ में फोटो व देशी पिस्टल के साथ फोटो मिला। उसके बाद आरोपी अपना अपराध कबूल किया तथा अपने अन्य दोनों साथियों की जानकारी दिया आरोपी विक्रम से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटर सायकल तथा एक नग देशी पिस्टल 6 जिन्दा राउण्ड

आरोपी – लोकनाथ से एक नग देशी पिस्टल व 6 जिन्दा राउण्ड व आरोपीयों द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपडों की जप्ती कर गिरफ्तार किया गया।

पुछताछ में आरोपीयों ने इसके पूर्व दिनांक 07.02.2022 को ग्राम- जेमरा थाना पाली में महिला से मोबाईल व 500 /- रूपये की लूट करना कबूल किये।

हथियार के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी- विक्रम और आरोपी विपिन एक साथ बिहार के औरंगाबाद जा कर 50000=00 रूपये में एक पिस्टल के हिसाब से दोनों ने एक-एक देशी पिस्टल खरीदना बताया।


लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button