सारंगढ़

नगर साहू संघ सारंगढ द्वारा कटेली में भब्य रूप से शोभा यात्रा निकाल कर मनाया गया कर्मा जयंती

साहू समाज के महिला, युवा, बुजुर्ग हर वर्ग ने बड़चडकर लिया हिस्सा

सारंगढ!! पूरे प्रदेश में भक्तमाता माता कर्मा जयंती साहू समाज के लोगो द्वारा मनाया जा रहा है, गौरतलब हो कि साहू समाज भक्त माता कर्मा को अपना आराध्य देवी मानता है। साहू समाज द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ इस दिन भक्तमाता कर्मा की जयन्ती बड़े धूमधाम से मानता है! सारंगढ नगर साहू संघ द्वारा सारंगढ़ नगर अंचल अंतर्गत कटेली ग्राम में धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम मे भब्य शोभायात्रा निकाला गया! उक्त भव्य शोभायात्रा में विशेष रुप से साहू समाज की महिलाएं युवा बुजुर्ग बच्चे एवं सभी वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हुए उक्त शोभायात्रा पूरे ग्राम कटेली में प्रत्येक मोहल्ले में बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। समाजिक रूप से समाज के अनेक पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए!

समाज में रीति नीति एवं एक दूसरे के प्रति भाईचारा ही साहू समाज का पहचान है – पुरुषोत्तम साहू

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ शासन में गौ सेवा आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम साहू ने कार्यक्रम में समाज को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की जिसमें सर्वप्रथम साहू समाज के सामाजिक एकता पर फोकस करते हुए प्रत्येक बिंदुओं पर क्रमशह: अपना बत रखा जिसमें सामाजिक रीति नीति एवं दूसरे के प्रति भाईचारा का समायोजन साहू समाज के पहचान बताए!
उन्होंने उद्बोधन में आने वाले समय में बिलाईगढ़ सारंगढ़ को एक में देखते हुए नव जिला गठन एवं मिलकर काम करने की बात कहा एवं साथ में सामाजिक सद्भावना नशा मुक्ति अभियान सहित कई विषय बिंदुओं में चर्चा किया गया।

आगामी समय में सारंगढ़ में भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया जाएगा कर्मा जयंती

मंचीय कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त सचिव बिलासपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ एवं रायगढ़ जिला साहू समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश साहू ने मंच संचालन करते हुए आगामी समय में भव्य शोभायात्रा के साथ कर्मा जयंती सारंगढ़ में मनाने का बात कहा जिसमें सभी पदाधिकारी गण एवं सभी सजातीय बंधुओं ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जिसमें गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने ही इस पर आगामी समय में बड़े कार्यक्रम की पहल करने की बात रखा!

भक्त माता कर्मा जयंती के पावन पर्व पर बड़े हर्षोल्लास के साथ साहू समाज के स्वजाति बंधुओं का उपस्थित रहे जिसमे विशेष रूप से मुख्य अतिथि साहू समाज के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ शासन में गौ सेवा आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम साहू वरिष्ठ डीके साहू, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम गोपाल साहू, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार साहू, ब्यापार प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष देव साहू,जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य महाकाल साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष बरत साहू नगर साहू संघ अध्यक्ष शिवचरण साहू उपाध्यक्ष अनिल साहू सचिव डीपी साहू,केडार परीक्षेत्र अध्यक्ष अमित साहू, सप्तम साहू केडार सरपंच कुशल साहू, मालिक राम साहू, ग्राम सरपंच ईश्वर साहू, लक्षमी साहू,हिमांचल साहू,बोध राम साहू,उपाध्यक्ष ईश्वर साहू, ग्राम अध्यक्ष खेमलाल साहू, थिरलाल साहू,रामनारायण साहू, विष्णु साहू,कृष्णा साहू, गज्जू साहू,लोचन साहू, धनेंद्र साहू,अरविंद साहू,खगेश साहू,मुकेश साहू, सहित बहुत सारे समाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button